ज्यादा से ज्यादा मतदान करें: पीएम मोदी
काशी में पीएम मोदी ने की अपील, देश के लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। जितना ज्यादा हो सकता है उतना मतदान करें।
काशी के निवासियों का अंत:करण से आभार- पीएम मोदी
मुझे काशी से जो प्यार और दुलार मिला है। उसके लिए मैं दिल से उनका आभार व्यक्त करता हूं। जहां भी मतदान बाकी है वहां सभी मतदाता लोकतंत्र के उत्सव के रुप में जरुर मतदान करें। 12 से 15 घंटे का रोड शो केवल काशीवासी ही कर सकते हैं। सबको सुबह ही उठकर मतदान करना चाहिए।
कड़ी धूप में भी कम पीएम के स्वागत में खड़े रहे बनारस के लोग
वाराणसी कचहरी से नामांकन दाखिल करने के बाद पीएम मोदी बाहर निकले। जहां उनके स्वागत में सड़क के दोनों किनारों पर भारी भीड़ जमा थी। हालांकि गर्मी के मौसम में धूप तेज थी। लेकिन लोग बिना इसकी परवाह किए पीएम के स्वागत में लगातार खड़े रहे। इसमें बड़ी तादाद महिलाओं और बच्चों की भी थी।
अपने एनडीए सहयोगियों से मुलाकात कर रहे हैं पीएम मोदी
नामांकन दाखिल करने के बाद पीएम मोदी ने फिर से अपने गठबंधन एनडीए के सहयोगियों के पास पहुंचे
अभिजीत मुहुर्त में पर्चा दाखिल किया प्रधानमंत्री ने
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी के ज्योतिषियों की सलाह के मुताबिक 11.30 बजे के बाद नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे। क्योंकि तभी ज्योतिष के मुताबिक अभिजीत मुहुर्त शुरु हुआ था।
इसीलिए प्रधानमंत्री काशी के कोतवाल काल भैरव के दर्शन करने के बाद 11.30 बजे वाराणसी के कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंचे। जहां वह लगभग 40 मिनट तक रहे। नामांकन संबंधी औपचारिकताएं पूरी की।
इसके बाद वह वहां से निकले।
नामांकन दाखिल करने के बाद लोगों से पीएम कर रहे हैं मुलाकात
वाराणसी कचहरी में नामांकन दाखिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाहर निकले। वहां बनारसी लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। पीएम अपनी सुरक्षा का ध्यान रखे बिना लोगों की ओर बढ़ गए और उनसे मुलाकात की।
नामांकन दाखिल करके कचहरी से निकले पीएम
पीएम मोदी के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है और अब वह कचहरी से बाहर निकल गए हैं।
नामांकन से पहले काशी के कोतवाल के यहां पीएम ने दी हाजिरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नामांकन दाखिल करने से पहले काशी के कोतवाल माने जाने वाले भगवान भैरव नाथ के दर्शन किए। उनका दर्शन करना भगवान विश्वनाथ के दर्शन से भी ज्यादा जरुरी माना जाता है। यह प्राचीन मंदिर बनारस के मैदागिन इलाके में पिशाचमोचन मुहल्ले में है।
कुछ इस तरह अपने पीएम ने अपने हलफनामे की सत्यता की घोषणा की(देखिए वीडियो)
नामांकन दाखिल करने के बाद सरकारी अधिकारियों के सामने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हलफनामे में दिए गए तथ्यों की सत्यता की घोषणा की। देखिए वीडियो
#WATCH: PM Narendra Modi files nomination from Varanasi parliamentary constituency. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/ym9x2gCYYG
— ANI UP (@ANINewsUP) April 26, 2019
फिलहाल वाराणसी कचहरी में पीएम मोदी
फिलहाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी कचहरी(अदालत परिसर) में हैं। वह नामांकन से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं।
पीएम के नामांकन में शामिल हुए यह बड़े चेहरे
अमित शाह- अध्यक्ष बीजेपी
राजनाथ सिंह- गृहमंत्री
नीतीश कुमार- मुख्यमंत्री बिहार
नितिन गडकरी- सड़क और परिवहन मंत्री
सुषमा स्वराज- विदेश मंत्री
जेपी नड्डा- केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री
उद्धव ठाकरे- अध्यक्ष शिवसेना
अनुप्रिया पटेल- केन्द्रीय मंत्री
ये हैं मोदी के प्रस्तावक
पीएम के नामांकन का प्रस्ताव करने वाले शख्स
जगदीश राजा- बनारस के प्रसिद्ध डोम राजा के बेटे(यह वही ऐतिहासिक डोम राजा के वंशज हैं जिन्होंने राजा हरिश्चंद्र को खरीदा था)
राम शंकर शुक्ला- कृषि वैज्ञानिक
अन्नपूर्णा शुक्ला- स्वर्गीय मदन मोहन मालवीय जी की मुंहबोली बेटी
सुभाष गुप्ता- आरएसएस के कार्यकर्ता
प्रधानमंत्री के पर्चा दाखिल करने की तस्वीरें
कुछ इस तरह पर्चा दाखिल कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
#LokSabhaElections2019 : PM Narendra Modi files nomination from Varanasi parliamentary constituency. pic.twitter.com/V0RX2otJUv
— ANI UP (@ANINewsUP) April 26, 2019
पिछली बार पीएम को मिले थे 5,81022 वोट
पिछले चुनाव में वाराणसी में लगभग साढ़े दस लाख वोट पड़े थे, जिसमें से प्रधानमंत्री मोदी को पांच लाख 81 हजार 22 वोट मिले थे।
पर्चा दाखिल कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना पर्चा दाखिल कर रहे हैं। वह यहां से दूसरी बार पर्चा दाखिल कर रहे हैं।
पीएम के नामांकन में दिखेगा एनडीए की ताकत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामांकन के कार्यक्रम के दौरान पूरे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की ताकत दिखेगी। उनके नामांकन में सामिल होने के लिए बीजेपी के साथ केन्द्र सरकार में शामिल सभी घटक दलों के नेता शामिल हैं।
पीएम ने अकाली प्रमुख बादल के चरण स्पर्श किए
एनडीए की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुजुर्ग नेता और एनडीए में शामिल घटक दलों में से प्रमुख अकाली दल सुप्रीमों प्रकाश सिंह बादल के चरण स्पर्श किए
पीएम के सामने खड़े हैं यह दो चुनौतियां
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने महागठबंधन की उम्मीदवार शालिनी यादव और कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय खड़े हैं। शालिनी यादव पहले कांग्रेस की नेता थीं लेकिन मात्र तीन दिन पहले ही वह कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुईं।
एनडीए नेताओं के साथ प्रधानमंत्री की बैठक
अपना नामांकन दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं के साथ बैठक की
बनारस तो कल ही जीत लिया
वाराणसी से अपने नामांकन से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से रिकॉर्ड मतदान कराने का संकल्प लिया। इस दौरान भाषण देते हुए पीएम ने कहा कि मोदी तो कल ही जीत गया था लेकिन अब पोलिंग बूथ जीतना है।