नई दिल्ली। देश में चल रहे कोरोना लॉकडाउन-3 की के बीच राज्यों के सीएम के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी की बैठक होगी। इसमें लॉकडाउन तीन को लेकर बातचीत होगी और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।  माना जा रहा है कि देश में लॉकडाउन से बाहर निकलने की रणनीति पर चर्चा हो सकती है। फिलहाल केन्द्र सरकार नई योजना पर काम कर रही है। क्योंकि लॉकडाउन खुलने के बाद देश मे कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैलेंगे और सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए नई योजना तैयार कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोनोवायरस लॉकडाउन की वर्तमान स्थिति के बीच सोमवार को दोपहर 3 बजे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन से बाहर निकलने की रणनीति पर चर्चा करेंगे।  देश लॉकडाउन-3 17 मई तक लागू रहेगा। देश में 1 मई को लॉकडाउन को तीसरी बार बढ़ाया गया था। जबकि देश में पहली बार 24 मार्च को पहली बार लॉकडाउन लगाया था।

लॉकडाउन-2 में के खत्म होने के बाद लॉकडाउन -3 में गैर-आवश्यक दुकानों, स्टैंडअलोन की दुकानों, शराब की दुकानों, औद्योगिक गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दी गई थी। उससे पहले पीएम मोदी ने राज्यों के साथ वीसी के जरिए बैठक की थी। देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 62,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं जबकि  2,100 से अधिक लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है। वहीं अभी तक 20,000 से अधिक लोग इस बीमारी से ठीक हो गए हैं।

महाराष्ट्र सबसे बड़ा हॉटस्पाट

महाराष्ट्र देश में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पाट बना हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20228 से अधिक  हो गई है। वहीं राज्य में मरने वालों की संख्या 779 पर पहुंच गई। वहीं मुंबई शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,864 तक पहुंच गई है जबकि अकेले मुंबई में मौत का आंकड़ा 489 पहुंच गया है।