प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर हैं। पीएम मोदी लोकसभा चुनाव जीतने के बाद दूसरी बार वाराणसी आ रहे हैं। इससे पहले वह चुनाव जीतने के बाद वाराणसी आए थे। लेकिन इस बार उनका दौरा काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी आज वाराणसी में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे।

पीएम नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम मोदी का ये दूसरा दौरा है। हालांकि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी वाराणसी आए थे और वहां उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया था।

हालांकि पीएम बनने के बाद उनका ये पहला दौरा है। पीएम मोदी आज से ही पार्टी के देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। इस अभियान के तहत बीजेपी देशभर में नए सदस्य बनाएगी। खासतौर से दक्षिण भारत के राज्यों के लिए बीजेपी ने इस अभियान को शुरू किया है।

इसके साथ ही पीएम मोदी स्वच्छ भारत मिशन के तहत वृक्षारोपण के कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। पीएम मोदी के साथ एक हजार स्कूली बच्चे पौधरोपण कार्यक्रम करेंगे। इसके लिए बीजेपी ने पहले से ही तैयारी की है। जिसके तरह वाराणसी और आसपास से जिलों में हर गांव में पौधरोपण किया जाएगा।

एक नजर में जानें क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 10.15 बजे वाराणसी पहुंचेंगे।

-पीएएम मोदी एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के सामने बने पार्क में लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

-यहां पर स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा 18 मीटर ऊंची है और इसे बनाने में 4 महीने लगे हैं।

-पीएम मोदी इसके बाद पंचकोशी मार्ग पर पहुंच कर पौधरोपण कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे।

-पीएम बनने के बाद पहली बार वाराणसी आ रहे पीएम मोदी का एयरपोर्ट से हरहुआ पंचक्रोशी मार्ग पर 52 जगहों पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा।

- पीएम मोदी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे।

तीन हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी लगे हैं सुरक्षा में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में 3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें 6 आईपीएस अफसरों उनकी सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है। इसके साथ ही 6 एडिशनल एसपी, 16 डीएसपी, 200 इंस्पेक्टर और दारोगा, 6 कंपनी पैरामिलिट्री, 5 कंपनी पीएसी, जिला पुलिस के साथ स्वाट टीमें उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगी।