
सहारनपुर में जहरीली शराब बेचने वाले तीन शराब तस्कर गिरफ्तार
पुलिस लाइन में पत्रकारों से बात करते हुए सहारनपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी और हरिद्वार के एसएसपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने जहरीली शराब बेची थी।
सहारनपुर--उत्तर प्रदेश जहरीली शराब के बाद हुई बड़ी संख्या में मौत के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गया है। सहारनपुर पुलिस और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 3 शराब माफिया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोग गांवों में शराब की सप्लाई करते थे। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। जबकि जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दुर है। पुलिस लाइन में पत्रकारों से बात करते हुए सहारनपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी और हरिद्वार के एसएसपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने जहरीली शराब बेची थी।