नई दिल्ली।  दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना मुहम्मद साद को गिरफ्तार करने के लिए तैयार है। माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम आज या कल साद से पूछताछ कर सकती है। वहीं क्राइम ब्रांच अपनी टीम में डाक्टरों की टीम को भी शामिल कर रही है। ताकि साद अपने स्वास्थ्य को बड़ा मुददा न बनाकर पूछताछ से बच सके। 

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम मौलाना मुहम्मद साद को पकड़ने  के लिए पूरी तरह से तैयार है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम आज या मंगलवार को तब्लीगी नेता और अन्य लोगों से पूछताछ कर सकती है। ये भी कहा कि क्राइम ब्रांच टीम में डॉक्टरों को शामिल कर सकती है। ताकि साद स्वास्थ्य को मुद्दा बनाकर टीम से न बच सके। हालांकि ब्रांच को पहले से ही आशंका है कि मौलाना साद सवाल पूछने से बचने के लिए बहाना बना सकता हैं। वह कह सकता है कि वह क्वांरटिन में था।

तुरंत जांच का सहयोग न करे। माना जा रहा है कि दिल्ली से पुलिस से बचने के लिए मौलाना साद और उनके सहयोगियों ने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया हो सकता है। लिहाजा पुलिस सभी तरह के पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की रणनीति तैयार कर रही है। कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने साद के खिलाफ सभी तरह के सबूत एकत्रित कर लिए हैं। लिहाजा अब साद की मुश्किलें बढ़नी  तय है। क्वारंटिन के दिनों में साद दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। हालांकि दिल्ली पुलिस ने साद को दो नोटिस दिए  थे। लेकिन उनसे जवाब नहीं दिया।

पुलिस का कहना है कि साद ने पुलिस, एसडीएम, डब्लूएचओ और स्वास्थ्य विभाग की बार-बार चेतावनी के बावजूद इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया। लिहाजा उसके खिलाफ यही एक बड़ा सबूत है। गौरतलब है कि दक्षिणी दिल्ली नगर पालिका ने मदरसे के लिए भी तब्लीगी मरकज को नोटिस दिया है। क्योंकि मरकज ने दो मंजिला इमारत के बदले सात मंजिला इमारत बना दी है।  जबकि दो ही मंजिलों की अनुमति  थी। लिहाजा माना जा रहा कि आने वाले दिनों में मदरसे पर नगर निगम हथौड़ा चला सकता है।