जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय सेना की 93 इंफैंट्री ब्रिगेड के कैंप में हुए धमाके को लेकर सेना और राज्य पुलिस की ओर से अलग-अलग दावे किए गए हैं। सेना के कैंप में मंगलवार सुबह 10.30 बजे एक ढांचे में धमाका हुआ। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि तब वहां कोई नहीं था। सेना ने पाकिस्तान की ओर से उकसावे की कार्रवाई से इनकार करते हुए कहा कि यह कैंप के अंदर ही हुआ धमाका है। 

जम्मू स्थित सेना के प्रवक्ता देवेंदर आनंद ने 'माय नेशन' से कहा कि सैन्य कैंप में हुआ धमाका अंदर ही किसी कारणवश हुआ। उन्होंने कहा, 'यह धमाका ऐसी जगह हुआ, जहां कोई नहीं रहता है। इसमें किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है।'

हालांकि पुलिस ने इसे लेकर अगल बयान दिया है। सेना के उलट पुलिस ने कहा कि यह शेल सीमापार से दागा गया है। पुंछ के एसएसपी राजीव पांडे ने एक बयान में कहा है कि पाकिस्तान की ओर से शेल गिरा है। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। धमाके के बाद हम टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तथ्यों की पड़ताल की जा रही है। 

"

'माय नेशन' ने सुबह 11.03 बजे ही घटना की रिपोर्ट दी थी।