द्विपक्षीय विवाद में पुलिस ने की हवाई फायरिंग

मध्य प्रदेश के सागर जिले में राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र के बिलहरा चौकी के अंतर्गत सूरजपुरा गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। 
 दोनों पक्षों में जोरदार लाठी-डंडे पत्थर चले जिसके बाद बिलहरा चौकी प्रभारी अमित पवार को हवाई फायर करना पड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ । 

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

मध्य प्रदेश के सागर जिले में राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्र के बिलहरा चौकी के अंतर्गत सूरजपुरा गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। 
 दोनों पक्षों में जोरदार लाठी-डंडे पत्थर चले जिसके बाद बिलहरा चौकी प्रभारी अमित पवार को हवाई फायर करना पड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ । 

नायाब तहसीलदार राजेश कोष्टि ने बताया कि सूरजपुरा गांव में रामजी और कीरत सिंह जो गांव के शासकीय तालाब में खेती करते आ रहे हैं जिसकी शिकायत गांव के ही राजेन्द्र सिंह ने की थी । जिस पर  4 फरवरी को नायब तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। 

शासकीय  तालाब में खेती नहीं करने का भी नोटिस दिया था उसके बाद भी राम जी और कीरत सिंह  द्वारा शासकीय ताला में गेहूं की फसल बोई गई। गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान दोनों पक्षों में जमकर विवाद हो गया जिसमें 2 महिलाओं सहित 7 लोग घायल हो गए है।

 थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि बिलहरा चौकी के सूरजपुरा गांव में गांव के शासकीय तालाब में अतिक्रमण हटाने के लिए बिलहरा चौकी की पुलिस भी गई।  थी इसी दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। जिसमें मामला बिगड़ता देख बिलहरा  चौकी प्रभारी अमित पवार ने दो हवाई फायर कर दिया। जिसके बाद लोग तितर-बितर हो गए। 
 

Related Video