कानपुर: गणेश पंडाल के पास एक लावारिस अटैची मिलने से हड़कंप मच गया । संदिग्ध स्थित में रखी अटैची देखकर लोगो ने उससे दूरी बना ली । स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस भी दूर खड़ी नजर आई । इसी दौरान एक दरोगा पहुंचे और उन्होने फिल्मी अंदाज में पहले अटैची खोलने का प्रयास किया । जब वो नहीं खुली तो उसे पटक तोड़ दिया । फिल्मी स्टाईल में अटैची को फेंककर चल दिया । अटैची के खुलते ही गणपति बप्प मोर्या के नारे लगने लगे ।

बर्रा थाना क्षेत्र स्थित बर्रा पांच में गणेश पंडाल में दोपहर के वक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था । पंडाल से चंद कदमों की दूरी पर दिवार के पास ईटों के उपर काले रंग की अटैची रखी थी । जब स्थानीय लोगो की नजर उस अटैची पर पड़ी तो अफरा तफरी मच गई ।

स्थानीय लोगो ने लावारिस अटैची मिलने की सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने अटैची की जांच पड़ताल की और दूर खड़े हो गए है । इसके बार बर्रा थाने में तैनात दरोगा अशोक कुमार पहुंचे । दरोगा ने बिना डरे अटैची को उठाकर सड़क के बीच में रखा । उन्होने पहले उसे सावधानी के साथ खोलने का प्रयास किया ।

जब अटैची नहीं खुली तो ईट से तोड़ने का प्रयास किया । इसके बाद भी अटैची नहीं खुली तो उसे पटक-पटक तोड़ दिया । खैरियत की बात ये रही कि अटैची के अंदर कुछ नहीं था । इसके बाद स्थानीय लोगो ने चैन की सांस ली ।

बर्रा इंस्पेक्टर सतीश कुमार के मुताबिक एक लावारिस अटैची मिली थी । उसको खुलवा गया तो वो खाली थी । इसमें किसी कि शरारत थी ।