एक अच्छा इंसान हर तरह में हर तरह की खूबियां होती हैं। यह बात साबित कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के लतिपुर में पदस्थ पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग। जहां वह कानून और व्यवस्था दुरुस्त रखने में सबसे आगे रहते हैं। वहीं श्रीकृष्ण और महादेव की पूजा में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। अपनी कार्यकुशलता और सांप्रदायिक सद्भाव के कारण वह इलाके में बेहद प्रसिद्ध हैं।
ललितपुर: जनपद में तैनात पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम.बेग जहां पुलिसिंग में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने में सबसे आगे हैं तो वहीं साम्प्रदायिक सौहार्द और आपसी एकता या धर्मों के प्रति मोहब्बत रखने के लिए नजीर बन गये हैं।
इस बार की जन्माष्टमी पुलिस लाइन में बेहद धूमधाम से मनी क्योंकि पुलिस अधीक्षक ने खुद कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा अर्चना करके धार्मिक सद्भाव की मिसाल पेश की है। क्योंकि अभी तक ललितपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की पूजा अर्चना किसी अन्य धर्म को मानने वाले अधिकारी ने पूरी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना नहीं की होगी, लेकिन पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम.बेग ने आधा घण्टा मुक्ति धाम मन्दिर में कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ की। उन्हीं के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव कराया गया। यह एक अपने आप में मिसाल कायम करती है।
गौरतलब है कि इसके पूर्व सावन के महीने में पुलिस अधीक्षक ने थानेश्वर मन्दिर जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर आपसी सौहार्द और धर्मों के प्रति एकता रखने का सन्देश दिया था। पुलिस अधीक्षक के इस कार्य की पूरे जनपद में सराहना हो रही है।
Last Updated Aug 25, 2019, 8:32 PM IST