पाकिस्तान की इमरान सरकार पर विपक्षी दल की नेता मरियम शरीफ ने आरोप लगाया है कि उनके पिता नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में सजा दिलवाने के लिए जज को ब्लैकमेल किया गया। नवाज शरीफ भ्रष्टाचार के मामले में पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। मरियम का इशारा देश के पीएम इमरान खान की तरफ था।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की नेता मरियम ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उनके पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराने के लिए जज को ब्लैकमेल किया गया था। इसके जरिए उन पर उनके पिता को सजा दिलाने के लिए दबाव डाला गया था। मरियम ने प्रेस कांफ्रेंस में जज और एक व्यक्ति की बातचीत भी पत्रकारों को सुनाई।

फिलहाल कूटनीतिक मोर्चे पर पाकिस्तान की इमरान खान सरकार की दिक्कतें बढ़ रही हैं। क्योंकि पाकिस्तान के तमाम विपक्षी दल इमरान सरकार पर आईएएसआई के दबाव में कार्य करने का आरोप लगा रहे हैं। अब नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने एक वीडियो क्लिप जारी किया है।

जिसमें एक अदालत के जज कथित तौर यह स्वीकार कर रहे हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोपी साबित करने के लिए उन्हें 'ब्लैकमेल किया गया और उन पर अनैतिक दबाव डाला गया था। प्रेस कांफ्रेंस में मरियम ने कहा कि उनके पिता को लेकर न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित किया गया।

असल में नवाज शरीफ अल अजीजिया स्टील मिल मामले में भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराए जा चुके हैं और पिछले साल दिसंबर से कोट लखपत जेल में बंद हैं। इस मामले में उन्हें कोर्ट ने सात साल के जेल सुनाई है। मरियम का दावा है कि उनके पिता के मामले में सुनवाई करने वाले जज अरशद मलिक ने उनके एक समर्थक के साथ बातचीत में ये माना है कि नवाज शरीफ को सजा दिलाने के लिए उन्हें 'अज्ञात लोगों के द्वारा ब्लैकमेल और मजबूर' किया गया। मरियम का इशारा प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ है।