लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज सुबह से ही शुरू हो गया है। देश के 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान की सभी तैयारियां कल ही पूरी कर ली गयी थी। दूसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं आज ही ओडिशा विधानसभा के लिए 35 सीटों पर मतदान चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक आज निर्धारित कार्यक्रम के तहत 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर मतदान होना था। लेकिन, तमिलनाडु के वेल्लूर में आयकर छापे में 11 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद होने के बाद मतदान रद्द कर दिया गया है। वहीं त्रिपुरा में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूर्वी त्रिपुरा सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है और अब वहां तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा।

दूसरे चरण में 95 सीटों पर कुल 1596 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। करीब 15.5 करोड़ मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज करेंगे। मतदान के लिए इन सीटों पर एक लाख 80 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बिहार की किशनगंज, भागलपुर, बांका, कटिहार और पूर्णिया सीटों पर कुल 68 उम्मीदवार मैदान में हैं। आज हो रहे दूसरे चरण में तमिलनाडु की सभी 38 लोकसभा सीटों, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10,  बिहार, असम और ओडिशा की 5-5, प. बंगाल व छत्तीसगढ़ की 3-3, जम्मू-कश्मीर की 2, मणिपुर और पुड्डुचेरी की 1-1 सीटों पर मतदान होगा।

अहम माने जा रहे उत्तर प्रदेश में आज मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़ और हाथरस सीट पर 1.41 करोड़ मतदाता 85 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। आज हो रहे दूसरे चरण के मतदान में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, भाजपा की नेता हेमा मालिनी, द्रमुक नेता दयानिधि मारन, कांग्रेस नेता राजबब्बर, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण तथा द्रमुक नेता कनिमोझी जैसे दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला आज जनता करेगी और इसके नतीजे 23 मई को आएंगे।