नई दिल्ली। पाकिस्तान के हुक्मरानों को ये समझ में नहीं आ रहा है कि वह भारत का मुकाबला कैसे करें। पाकिस्तान सरकार रोज कोई न कोई आदेश जारी कर भारत से जुड़े कारोबार पर प्रतिबंध लगा रही है। जबकि हकीकत में इन फैसलों का नुकसान पाकिस्तान को ही हो रहा है। अब पाकिस्तान ने टीवी पर चलने वाले भारतीय उत्पादों के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जबकि इसका सीधा नुकसान वहां के टीवी चैनलों को होगा और उनके कारोबार में असर होगा।

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद एक और बड़ा फैसला किया है। इस फैसले के तहत भारतीय उत्पाद और उसके विज्ञापनों में दिखने वाले भारतीय कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके तहत जो जो भारतीय कलाकार जिन भी विज्ञापनों में होंगे उनको टीवी पर दिखाने पर प्रतिबंध होगा। इसका सीधा असर वहां के टीवी उद्योग पर पड़ने जा रहा है।

इससे पहले पाकिस्तान के साथ सभी कारोबारी रिश्तों को खत्म कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान में महंगाई चरम पर पहुंच गई थी। अब पाकिस्तान सरकार का ये फैसला वहां के टीवी उद्योग पर सीधे तौर पर असर डालेगा। क्योंकि पाकिस्तान में बहुत सारे विज्ञापनों में भारतीय कलाकार हैं। लिहाज विज्ञापन न दिखाए जाने से टीवी चैनलों के राजस्व में असर होगा। इससे पहले पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों में प्रतिबंध लगा दिया है।

वहीं भारत में भी पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है। जबकि मीका सिंह के पाकिस्तान में कार्यक्रम करने के बाद मुंबई फिल्म उद्योग के संगठनों ने उनके काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया निगरानी संस्था ने भारतीय कलाकारों को दिखाने वाले विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। इसके तहत डिटॉल सॉप, सर्फ एक्सल पाउडर, पेंटिन शैम्पू, हेड एंड शॉल्डर शैम्पू, लाइफबॉय शैम्पू, फॉग बॉडी स्प्रे, सनसिल्क शैम्पू, नॉर नुडल्स, फेयर एंड लवली फेश वॉश जैसे उत्पादों के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

जिनमें भारतीय कलाकार थे। असल में पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है और वह भारत को नुकसान पहुंचाने के चक्कर में खुद अपने पैर में कुल्हाड़ी मार रहा है। भारत से व्यापारिक रिश्तों को तोड़ने के बाद पाकिस्तान में महंगाई तेजी से बढ़ रही है। क्योंकि सब्जी फल और रोजाना की ज्यादातर वस्तुओं को भारत से ही आयात किया जाता था। जिसके कारण पाकिस्तान में महंगाई कम थी। लेकिन अब हालात काफी खराब हो गए हैं। जिसके बाद इमरान सरकार बैकफुट पर है। अब इमरान सरकार का नया फैसला वहां के टीवी उद्योग पर बड़ा असर डालेगा।