पटना।  राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले से राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल और सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड  के बीच पोस्टरवार शुरू हो गया है। इस बार तेजस्वी यादव की तरफ से सत्ताधारी जदूय ने आरोप लगाया और इसके लिए पटना में पोस्टर लगाए गए हैं।  जिसके बाद राज्य में एक बार फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने है।


पटना में कई जगहों पर राजद नेता तेजस्वी यादव के पोस्टर लगाए गए हैं और सवाल उठाया है कि भ्रष्टाचार के महा मंडलेश्वर का प्रवास कहां पर हैं। इस में तेजस्वी यादव को लेकर सवाल उठाए गए हैं कि कोरोना संकट काल में वह 56 दिन कहां थे। असल में तेजस्वी कोरोना संकट काल में नहीं दिखाई दिए  थे और उनके बारे में किसी को जानकारी नहीं थी। लिहाजा अब पोस्टरों के जरिए तेजस्वी से सवाल पूछे जा रहे हैं।  असल में इस साल के शुरुआत से ही बिहार में पोस्टरवार शुरू हो गया था और अब ये थमने का नाम नहीं ले रहा है।

पटना में जो पोस्टर लगे हैं उसमें राजद प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव पर  तीखा हमला किया गया है। इस पोस्टर में लालू पर कटाक्ष करते हुए लिखा गया गया है कि भ्रष्टाचारी राजा 27 साल 6 महीना के न्यायिक प्रवास पर और भ्रष्टाचारी राजकुमार 56 दिनों तक अज्ञातवास। वहीं एक और एक कैप्शन इन पोस्टर में दिया गया है। जानता है सारा बिहार, संपत्ति अर्जन में मस्त है पूरा परिवार। पिछले दिनों ही लालू यादव के 73 वें जन्मदिन के मौके पर पटना में  भी पोस्टर लगे थे और लालू प्रसाद यादव और उनकी 73 संपत्ति के बारे में उसमें जिक्र किया गया था और सवाल किया गया था कि इतनी संपत्ति कहां से आई।

वहीं  राज्य में राजद ने भी पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार पर हमला बोला था और सवाल पूछा था कि वह सरकार आवास से बाहर क्यों नहीं नहीं निकले। वहीं राज्य के जदयू नेता और सूचना जनसम्पर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि पोस्टर में जो भी लिखा है वह सही और अब राज्य में बाढ़ का  वक्त आ गया है और तेजस्वी यादव तो गायब होंगे ही। क्योंकि जब भी राज्य में कोई संकट सामने आता है तो तेजस्वी यादव गायब हो जाते हैं।