इससे पहले जून में प्रणब मुखर्जी नागपुर में आरएसएस मुख्यालय के एक कार्यक्रम में शिरकत की थी। आरएसएस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए प्रणब मुखर्जी ने अपने संबोधन में राष्ट्र, राष्ट्रवाद और देशभक्ति पर अपने विचार रखे थे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। प्रणब मुखर्जी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ एक कार्यक्रम में मंच पर दिखे।

इस कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी और मनोहर लाल खट्टर ने हरचंदपुर और नयागांव में स्मार्ट ग्राम परियोजना के तहत कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया।

Scroll to load tweet…

जब प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति थे उसी समय उन्होंने स्मार्टग्राम की अवधारणा रखी थी। उन्होंने अपने कार्यकाल में गुरुग्राम के सोहना ब्लाक के गांव हरचंदपुर को गोद लिया था। उस समय प्रणब मुखर्जी ने 2 जून 2017 को दौला गांव का दौरा किया था।

इससे पहले जून में प्रणब मुखर्जी नागपुर में आरएसएस मुख्यालय के एक कार्यक्रम में शिरकत की थी। आरएसएस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए प्रणब मुखर्जी ने अपने संबोधन में राष्ट्र, राष्ट्रवाद और देशभक्ति पर अपने विचार रखे थे।

प्रणब मुखर्जी के आरएसएस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर काफी विवाद हुआ था। उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी भी इससे काफी नाखुश थीं। प्रणब मुखर्जी के फैसले के बाद कांग्रेस के एक धड़े ने विरोध विरोध किया था।