प्रयागराज- कुंभ के मौके पर योगगुरु बाबा रामदेव नागा साधुओं और संतों के साथ समय बिता हैं। कुंभ में बाबा रामदेव सभी अखाड़ो में जा रहे हैं और साधु-संतों से एक चीज की अपील व दान मांग रहे है और यह दान है नशे का।

बाबा रामदेव कुंभ में नशामुक्ति अभियान लेकर चलें हैं और साधु-संतों से निवेदन कर रहे हैं कि वे चिलम वगैरह न पिएं और धूम्रपान न करें। अखाड़ो में जा कर बाबा चिलम आदि दानस्वरूप मांग रहे हैं और उनके निवेदन को स्वीकार करते हुए कई संत व नागा अपना चिलम सहर्ष उन्हें सौंप रहे हैं। 

बाबा रामदेव ने अपनी इस यात्रा और यात्रा के लक्ष्य को लेकर कहा कि यह एक छोटा सा प्रयास है। रामदेव ने अपने इस अभियान के दौरान यह भी कहा कि, संत ही समाज को दिशा देते हैं, ऐसे में उनका स्वस्थ रहना आवश्यक है। 

बता दें, प्रयागराज के कुंभ में इन दिनों सात लाख से भी ज्यादा नागा साधु उमड़े हैं और संगम तट पर विराजमान हैं। बड़ी संख्या में साधु-संत व भिक्षु भी यहां आए हैं। इसी के साथ पूरे कुंभ में लोगों की सुर्क्षा व साफ-सफाई को लेकर खास ध्यान रखा गया है।  

बता दें, बाबा रामदेव ने लोगों की आस्था को देखते हुए जल्द से जल्द भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण की मांग भी की है। उन्होंने 2019 चुनाव से पहले भारतीय शिक्षा बोर्ड बनाए जाने की बात भी कही। राम मंदिर निर्माण में हो रहे विलंब पर योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा, 'भगवान श्री राम राजनीतिक मुद्दा नहीं है। न ही यह किसी पार्टी के लिए वोटबैंक है और न ही भगवान राम मजहबी मसला है।'