देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज 73वां जन्मदिन है। उनका जन्म 1 अक्टूबर 1945 को उत्तरप्रदेश के कानपुर में हुआ था। श्री कोविंद की पढ़ाई-लिखाई कानपुर से ही हुई। देश के प्रधानमंत्री सहित तमाम बड़े नेताओं रामनाख कोविंद को जन्मदिन की बधाई दी है।
रामनाथ कोविंद का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के एक साधारण परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम स्वर्गीय माईकू लाल और माता जी का नाम स्वर्गीय कलावती है। महामहिम की पत्नी का नाम सविता कोविंद है। रामनाथ कोविंद के बेटे का नाम प्रशांत और बेटी का नाम स्वाति कोविंद है। वे 20 जुलाई 2017 को देश के राष्ट्रपति चुने गए थे।
बचपन से ही मेधावी श्री कोविंद की पढ़ाई-लिखाई में परिवार ने कभी कोई कमी नहीं आने दी। उनकी शुरुआती पढ़ाई डीएवी में हुई। इसके बाद उन्होंने छत्रपति साहू जी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया।
कॉमर्स के छात्र होने के बावजूद श्री कोविंद का रुझान सामाजिक मामलों की तरफ रहा। कानपुर यूनिवर्सिटी से एलएलबी करने के बाद वो वकालत करने लगे। 1971 में वे दिल्ली बार काउंसिल के लिए नामांकित भी हुए थे।
उनका राजनैतिक झुकाव हमेशा से भारतीय जनता पार्टी की ओर रहा। वे दो बार राज्यसभा सांसद रहने के बाद बिहार के राज्यपाल चुने गए।
महामहिम राषट्रपति को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़े नेताओं ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
Best wishes to Rashtrapati Ji on his birthday. India has benefitted greatly from his wisdom and perspectives on various subjects. He has connected wonderfully with every section of our society. I pray for his long and healthy life. @rashtrapatibhvn
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2018
भारत के राष्ट्रपति श्री #RamNathKovind जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। भारत आपके ज्ञान और अनुभव से समृद्ध हुआ है, आप हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हैं। मैं ईश्वर से कामना करता हूँ कि वे आपको उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें। @rashtrapatibhvn pic.twitter.com/LrwUX8mrvb
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 1, 2018
Last Updated Oct 1, 2018, 9:56 AM IST