पर्यावरण को स्वच्छ रखने वाले ईंधन कांप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी सीएनजी की कीमतों में फिर से इजाफा किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी और उसके आस पास अब सीएनजी के दाम प्रति किलो 90 पैसे ज्यादा होंगे।
नई दिल्ली: सीएनजी के दाम पिछले 15 महीने में 7वीं बार बढ़ाए गए हैं। दिल्ली एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में बुधवार से 90 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी की गई है।
इसके साथ ही पिछले 15 महीने में सीएनजी की कीमतें 7वीं बार बढ़ाई गई हैं। इस बारे में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने आधिकारिक बयान जारी करके बताया है कि गैस पाइपलाइन के ट्रांसमिशन शुल्कों में हुए बदलावों के बाद यह बढ़ोतरी की गई है।
अप्रैल 2018 से अब तक सीएनजी के दाम 7वीं बार बढ़ाए गए हैं। अप्रैल, 2018 में भी सीएनजी के दाम में 1 रुपए प्रति किलो ग्राम की वृद्धि की गई थी। तब घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ने और डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने की वजह से दाम बढ़ाए गए थे। अप्रैल 2018 से लेकर अब तक सीएनजी के दाम में 6.89 रुपए प्रति किग्रा की वृद्धि हो चुकी है।
अब नई कीमतों के मुताबिक दिल्ली में सीएनजी की कीमत 90 पैसे प्रति किग्रा बढ़कर 46.60 रुपए प्रति किग्रा हो गई है। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 1 रुपए प्रति किग्रा बढ़कर 52.95 रुपए प्रति किग्रा हो गई।
उधर हरियाणा के रेवाड़ी, गुरुग्राम और करनाल में सीएनजी की कीमत 95 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने अपने एक बयान में कहा है कि आईजीएल द्वारा गुरुग्राम और रेवाड़ी में आपूर्ति की जाने वाली सीएनजी की नई कीमत 58.45 रुपए प्रति किग्रा होगी और करनाल में सीएनजी की नई कीमत 55.45 रुपए प्रति किग्रा होगी।
हालांकि दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के कुछ चुनिंदा सीएनजी स्टेशन पर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच सीएनजी बिक्री पर 1.50 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिलने वाला डिस्काउंट जारी रहेगा।
Last Updated Jul 3, 2019, 6:33 PM IST