जानकारी के मुताबिक अक्टूबर के महीने में मंहगाई तेज हो हो गई थी और दालों कीं कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा था। लेकिन अब दालों की कीमत में गिरावट देखी जा रही है।
नई दिल्ली। देश में पिछले दिनों दालों की कीमतों में तेजी पर ब्रेक लगा है और अब दालों की कीमत में 20 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल तुअर दाल की कीमत में 20 रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावट देखने को मिल रही है। पहले जहां दाल की कीमत 120 रुपये / किलोग्राम थी वहीं अब इसकी कीमत घटकर 100 रुपये किलो तक पहुंच गई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दालों की कीमत में और ज्यादा गिरावट दर्ज की जा सकती है।
जानकारी के मुताबिक अक्टूबर के महीने में मंहगाई तेज हो हो गई थी और दालों कीं कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा था। लेकिन अब दालों की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। जानकारी के मुताबिक अरहर दाल की कीमतों में 15-20% की गिरावट दर्ज की है जबकि मसूर और चना सहित अन्य दालों में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बाद गिरावट देखी जा रही है। असल में सरकार ने 15 नवंबर से 31 दिसंबर तक तुअर आयात करने की अवधि में विस्तार की घोषणा की है और इसके बाद दालों की कीमत में गिरावट आई है। उच्च गुणवत्ता वाली तुअर दाल की एक्स-मिल कीमत 120 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 100 रुपये किलो तक पहुंच गई है।
वहीं केन्द्र सरकार के पहल के बाद सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से राज्यों को तुअर बेचना भी शुरू कर दिया है। हालांकि देश अभी भी दालों के मामले में आयात पर निर्भर है और पिछले दिनों ही देश में दालों की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। हालांकि माना जा रहा है कि जल्द ही दालों की कीमत में और ज्यादा गिरावट आ सकती है और इससे आम लोगों को राहत मिलेगी। वहीं पिछले दिनों ही केंद्र सरकार ने मोजाम्बिक के साथ फिर से पांच साल के लिए तुअर दाल के आयात के लिए समझौते किए हैं और इसके बाद हर साल देश में 2 लाख टन दालें आयात की जा सकेंगी।
Last Updated Nov 4, 2020, 10:10 PM IST