प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भाजपा में शामिल हुए अभिनेता सनी देओल से मुलाकात की। भाजपा ने सनी देओल को पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। पूर्व में भाजपा नेता एवं अभिनेता विनोद खन्ना यहां से सांसद थे। उनकी मौत के बाद हुए उपचुनाव में भाजपा यह सीट कांग्रेस से हार गई थी। 

चुनाव मैदान में उतरने के बाद पहली बार सनी देओल प्रधानमंत्री मोदी से मिले हैं। इसके बाद पीएम ने सनी देओल के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा की हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, 'सनी देओल को लेकर जो बात मुझे प्रभावित करती है, वह है एक बेहतर भारत के लिए उनकी विनम्रता और गहरी लगन। आज उनसे मिलकर खुशी हुई। हम सभी गुरदासपुर में उनकी जीत के लिए तैयार हैं।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है, और रहेगा!'

भाजपा में शामिल होते समय सनी देओल ने कहा था कि जिस तरह से मेरे पापा इस परिवार के साथ जुड़े थे। मैं मोदी जी के साथ जुड़ रहा हूं। मोदी जी ने जिस तरह से पाचं साल में काम किया है, मैं चाहता हूं कि अगले पांच साल तक मोदी जी ही पीएम रहें, क्योंकि हम विकास चाहते हैं। मैं इस परिवार की सेवा करूंगा।

हालांकि दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने सनी देओल की उम्मीदवारी पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि वह महसूस करती हैं कि पार्टी ने उन्हें त्याग दिया है। हालांकि नाराजगी के बावजूद उन्होंने पीएम मोदी को अपना समर्थन होने की बात कही।

विनोद खन्ना ने 1998, 1999, 2004 और 2014 में इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था। साल 2017 में कैंसर के चलते उनका निधन हो गया था।