एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2018 में भारत के शहरों में इंटरनेट यूजर्स की संख्या सात प्रतिशत बढ़कर 31.5 करोड़ हो गई थी, वहीं ग्रामीण भारत में 25.1 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स के मामले में भारत का दखल किसी से छिपा नहीं है। ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारतीय की सक्रियता लगातार बढ़ रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिछले एक महीने से ट्विटर पर भारतीय किस टॉपिक पर सबसे ज्यादा बात कर रहे हैं। सबसे ज्यादा किसके बारे में बात हो रही है। ट्विटर ने इसे लेकर कुछ दिलचस्प आंकड़े सामने रखे हैं।
भारत में लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव यानी चुनाव शुरू हो चुका है। 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान भी हो गया है। देश में जारी आम चुनाव की गहमागहमी सोशल मीडिया पर भी देखी जा रही है। ट्विटर की ओर से बताया गया कि पिछले एक महीने के दौरान भारत में आम चुनाव को लेकर 4.5 करोड़ से अधिक ट्वीट किए गए हैं। माइक्रो ब्लॉगिग साइट ने बयान जारी कर कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे अधिक जिक्र हुआ है।
इन मुद्दों पर सबसे ज्यादा बात
ट्विटर पर हो रही चर्चा में धर्म, रोजगार, कृषि, कर और व्यापार जैसे मुद्दों की तुलना में राष्ट्रीय सुरक्षा पर सबसे अधिक बात हुई है। बयान में कहा गया, '18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों के लिए बृहस्पतिवार की सुबह मतदान शुरू हुआ और ट्विटर पर हुई चर्चा में भी यह दिखा। चुनाव के तारीखों की 11 मार्च को घोषणा होने के बाद 11 अप्रैल, 2019 को पहले चरण के मतदान तक लोकसभा चुनाव को लेकर 4.56 करोड़ ट्वीट किए गए।'
किन नेताओं का हुआ सबसे ज्यादा जिक्र
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ने कहा है कि 4.56 करोड़ ट्वीट में से 12 लाख ट्वीट बृहस्पतिवार को पहले चरण के चुनाव के दौरान ही किए गए। ट्विटर ने कहा कि नेता और राजनीतिक दल लोगों से संपर्क साधने के लिए उसके मंच का इस्तेमाल कर रहे हैं। मोदी के अलावा अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा जैसी शख्सियतों के बारे में ट्विटर पर सबसे अधिक बात की गई है।
भारत में तेजी से बढ़ रहे इंटरनेट यूजर्स
मार्केट रिसर्च कंपनी कानतार आईएमआरबी द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2018 में भारत के शहरों में इंटरनेट यूजर्स की संख्या सात प्रतिशत बढ़कर 31.5 करोड़ हो गई थी, वहीं ग्रामीण भारत में 35 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी। अनुमान है कि ग्रामीण भारत में 25.1 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं । यह संख्या 2019 के अंत तक 29 करोड़ हो सकती है। भारत में मोबाइल डाटा की कीमतें दुनियाभर में सबसे सस्ती हैं। आकड़ों के अनुसार, गांवों और शहरों में पिछले साल इंटरनेट यूजर्स की संख्या में वृद्धि के मामले में बिहार 35 फीसदी वृद्धि के साथ सबसे ऊपर रहा।
Last Updated Apr 12, 2019, 6:43 PM IST