कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा के पुलवामा हमले और 26/11 मुंबई हमले पर दिए गए विवादित बयान पर मचे घमासान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जबरदस्त पलटवार किया है। यही नहीं पीएम मोदी ने सपा महासचिव रामगोपाल यादव के पुलवामा हमले को लेकर दिए गए विवादित बयान पर भी निशाना साधा। पीएम ने ट्विटर पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि उन्होंने पाकिस्तान नेशनल डे माना शुरू कर दिया है।

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष के सबसे विश्वस्त सलाहकार और गाइड ने कांग्रेस की ओर से पाकिस्तान नेशनल डे के उत्सव की शुरुआत कर दी है। वे हमारी सेना का मान घटा रहे हैं। 

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कांग्रेस राज घराने के वफादार ने मान लिया है कि कांग्रेस आतंकवादी ताकतों को जवाब नहीं देना चाहती थी। यह न्यू इंडिया है और हम आतंकवाद को उसी भाषा में जवाब देंगे जो उसे समझ में आती है।'  सैम पित्रोदा गांधी परिवार के करीबी हैं। वह 2019 के आम चुनाव में घोषणापत्र समिति के सदस्य भी हैं।

सैम पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पुलवामा हमले के लिए पूरा पाकिस्तान जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने बालाकोट पर वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े करते हुए कहा, 'क्या एयर स्ट्राइक हुई, अगर हुई तो कितने लोग मारे गए? मुझे जानने का अधिकार है।' पित्रोदा ने कहा, 'अगर एयरफोर्स ने तीन सौ लोगों को मारा तो ठीक है। क्या इसके तथ्य और सबूत दिए जा सकते हैं?' पित्रोदा ने कहा कि भारत के लोगों को जानने का अधिकार है कि एयर फोर्स ने पाकिस्तान में कितनी तबाही मचाई और उसका क्या फर्क पड़ा। 

यह भी पढ़ें - अब राहुल के करीबी सैम पित्रोदा ने उठाए भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर सवाल, कहा क्या सच में मारे गए थे आंतकी

उन्होंने अपने इंटरव्यू में पाकिस्तान से बात करने की वकालत भी की। उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई हमले के बाद कांग्रेस सरकार ने इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी थी। अगर किसी देश से 8 लोग आकर मुंबई पर हमला करते हैं तो पूरे पाकिस्तान को इसकी सजा नहीं देनी चाहिए। पीएम मोदी ने ट्टीट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सेनाओं पर सवाल खड़ा कर रही है। 

पीएम मोदी ने एसपी महासचिव रामगोपाल यादव को भी उनके बयान पर घेरा। पीएम ने कहा, विपक्ष आतंकवाद का समर्थन करने और सशस्त्रबलों से सवाल करने का आदी हो गया है। रामगोपाल यादव का बयान उन सबकी बेइज्जती है जिन्होंने कश्मीर को बचाने के लिए अपनी जान दे दी। यह हमारे शहीदों के परिवारों का अपमान है। 

रामगोपाल यादव ने एक बयान में कहा, था, 'अर्धसैनिक बल सरकार से दुखी हैं, वोट के लिए जवान मार दिए गए, जवानों को साधारण बसों में भेज दिया, यह साजिश थी। जब सरकार बदलेगी, इसकी जांच होगी तब बड़े-बड़े लोग फंसेंगे।' 

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'विरोधी दल बार-बार सेना की बेइज्जती करते हैं। मैं अपने देशवासियों से अपील करता हूं कि आप इन लोगों से उनके बयान पर सवाल पूछें। उन्हें बता दें कि 130 करोड़ लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे। पूरा भारत हमारी सेना के साथ है। जनता माफ नहीं करेगी।'