पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना कार्रवाई से वहां खलबली मची हुई है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्रवाई के बावजूद दिनभर अपने सभी कार्यक्रमों को पूर्व निर्धारित समय के अनुसार अंजाम दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ी भगवद्गीता का अनावरण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने इस्कॉन मंदिर पहुंचने के लिए खान मार्केट से मेट्रो का सफर किया। इस दौरान पीएम ने न सिर्फ मेट्रो में यात्रा कर रहे लोगों से हाथ मिलाया, बल्कि वहां मौजूद छोटे बच्चों के साथ भी बात की। 

"

मेट्रो में सफर कर रहे लोगों में पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने और उनसे हाथ मिलाने की भी होड़ मची रही। गीता अराधना कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जिस दुनिया की सबसे बड़ी गीता का अनावरण किया, उसकी लंबाई 12 फीट और चौड़ाई नौ फीट है। इस गीता का वजन करीब 800 किलोग्राम है। इसका निर्माण इटली के मिलान शहर में कराया गया। वहां से इसे समुद्र मार्ग से गुजरात के मुंद्रा पोर्ट लाया गया।

भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के बालाकोट स्थित आतंकी ठिकाने को पूरी तरह से तबाह कर दिया। इस कार्रवाई में करीब 350 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इसमें जैश के 25 टॉम कमांडरों के मारे जाने का संभावना है।