भागलपुर/मंगलदोई। लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए बिहार के भागलपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। पीएम ने दावा किया कि 23 मई को देश में भाजपा की सरकार दोबारा बनना तय है। पीएम ने वादा किया कि उनकी सरकार नक्सलवाद और आतंकवाद से कोई समझौता नहीं करेगी। सरकार ने नक्सलवाद और आतंकवाद से निपटने के लिए सुरक्षाबलों को खुली छूट दे रखी है। विपक्ष को घेरते हुए उन्होंने कहा कि फिर सत्ता में आने पर 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' टुकड़े-टुकड़े होकर बिखर जाएगा। पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा राफेल सौदे को लेकर उन पर लगाए जा रहे आरोपों का जिक्र करते हुए कहा, झूठ और फरेब के हथियार लेकर चौकीदार को रास्ते से हटाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन आपका वोट सीधे मोदी के खाते में जाएगा। 

पीएम मोदी ने कांग्रेस-नीत विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘महामिलावटी गैंग’ को डर है कि सत्ता में मोदी की वापसी से भ्रष्टाचार और वंशवाद की ‘दुकानें’ बंद हो जाएंगी। मोदी ने कहा, ‘आपने अपने इस प्रधानसेवक को बीते पांच साल जो सेवा का मौका दिया है, उसने नामुमकिन को भी मुमकिन बना दिया है।’उन्होंने गरीबों के लिए पक्का मकान, रसोई गैस कनेक्शन और स्वास्थ्य बीमा के लिए अयुष्मान योजना का भी जिक्र किया।

विपक्ष की आलोचना करते हुए मोदी ने सवाल किया, ‘नेताओं को अपने आंगन तक चकाचक सड़के पहुंचाते आपने देखा है? बिहार के गांव-गांव तक सड़के पहुंचाने का बीड़ा आपके इस चौकीदार ने उठाया है।’ विपक्ष पर डरे होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘मोदी जब फिर आएगा तो... इनकी भ्रष्टाचार की दुकानें पूरी तरह बंद हो जाएंगी। वंशवादी राजनीति के दिन लद जाएंगे। रक्षा सौदों की इनकी दलाली बंद हो जाएगी। गरीबों के नाम पर इनकी ठगी बंद हो जाएगी। टुकड़े-टुकड़े गैंग ही टुकड़े-टुकड़े होकर बिखर जाएगा।’ 

केंद्र की बिजली योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘70 साल तक आपने लाल बत्ती का रौब देखा, लेकिन गरीब के घर बत्ती जले इसकी चिंता पहले किसी ने नहीं की। एनडीए की सरकार ने बिहार में गरीब के घर बत्ती पहुंचाने का काम किया।’

उन्होंने कहा कि 23 मई के चुनाव नतीजे के बाद फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी। देश के छोटे और सीमांत किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद नियमित पेंशन का हमारा संकल्प है। अब किसान को भी पेंशन मिलेगी।

एक बार फिर राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए मोदी ने कहा कि सुरक्षा चाहे आपके हितों की हो, आपके सम्मान की हो या देश की सीमाओं की हो। ये सबसे जरूरी है। शांति की बात भी वही कर सकता है जिसकी भुजाओं में दम होता है।

मोदी ने सवाल किया, ‘आपको पता है कि 2014 से पहले पाकिस्तान का रवैया क्या था? आतंकवादी भी पाकिस्तान भेजता था और फिर हमलों के बाद धमकियां भी वही देता था। कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार सिर्फ कागजी कार्रवाई में उलझकर रह जाती थी, क्या भारत को ऐसे ही रहना चाहिए?’ 

आतंकवाद और आतंकवादी गतिविधियों के वित्त पोषण के मामले में चल रही कार्रवाई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम जम्मू-कश्मीर में आतंक के ठिकानों का पता लगा लेंगे। पाकिस्तान से पैसा लेने वालों को जेल में डालेंगे। वहीं कांग्रेस और उसके साथी कह रहे हैं कि पाकिस्तान की भाषा बोलने वालों से आतंकवाद खत्म करने पर बात की जाएगी। दरअसल ये डरे हुए हैं और देश को डरा रहे हैं।’ 

उधर, असम के मंगलदोई में पीएम मोदी ने हाल ही में एमपी और दिल्ली में आयकर विभाग के छापों का जिक्र कर कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों के मुंह से निवाला छीनकर चुनाव लड़ रही है। आजकल देश में 'तुगलक रोड चुनावी घोटाले' की चर्चा है। 'कांग्रेस का एक नया घोटाला सामने आया है, जिसका नाम है 'तुगलक रोड चुनावी घोटाला'। दिल्ली में तुगलक रोड पर एक बंगले में एक बड़े कांग्रेसी नेता का घर है। इस बंगले से बीते कुछ दिनों से सैकड़ों करोड़ रुपये का खेल खेला गया है।'  

पीएम ने कहा, 'इस बंगले से जिन लोगों के तार जुड़े हैं, उनके पास से बोरे भर के नोट मिले हैं। एक तरफ ये लोग चौकीदार को चोर कह रहे हैं, दूसरी तरफ इनकी लूट का पर्दाफाश हो रहा है। यह पैसा गरीब बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए केंद्र सरकार ने भेजा था। गरीबों के मुंह से निवाला छीनकर नामदारों की पार्टी चुनाव लड़ रही है। ऐसे लोगों को वोट देकर भी पाप लगेगा।' (इनपुट पीटीआई)