पीएम मोदी के इंटरव्यू के दौरान अभिनेता अक्षय कुमार ने उन्हें कुछ मीम दिखाए। इन्हें देखकर मोदी काफी हंसे और फिर बताया कि सोशल मीडिया पर इस तरह के मीम देखकर उनकी प्रतिक्रिया क्या होती है। 

फिल्म स्टार अक्षय कुमार को दिए ‘गैर राजनीतिक’ इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने निजी जीव से जुड़ी कई दिलचस्प बातें साझा की हैं।  इनमें से कुछ बातें ऐसी हैं जिनका खुलासा पहली बार हुआ है। पीएम ने इस दौरान यह भी बताया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल वह कैसे करते हैं। सोशल मीडिया पर उनके ऊपर बनने वाले मीम्स को देखकर उनकी प्रतिक्रिया क्या होती है। 

Scroll to load tweet…

मीम्स में नजर आती है लोगों की क्रिएटिविटी

अक्षय कुमार ने इस इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी से पूछा कि सोशल मीडिया का जमाना है। ऐसे में लोग मीम्स बनाकर एक दूसरे पर तंज भी कसते हैं। आपको खुद पर बने मीम देखकर कैसा लगता है? इस दौरान अक्षय कुमार ने पीएम मोदी को कुछ मीम दिखाए। इन्हें देखकर पीएम मोदी काफी हंसे और फिर बताया कि सोशल मीडिया पर इस तरह के मीम देखकर उनकी प्रतिक्रिया क्या होती है। 

पीएम मोदी ने बताया कि वह ऐसे मीम्स का मजा लेते हैं। इनमें वह खुद को कम और लोगों की क्रिएटिविटी को ज्यादा देखते हैं। भले ही मीम में उनका जमकर विरोध किया गया हो लेकिन उन्हें लोगों की क्रिएटिविटी देखकर मजा आता है। 

यह भी पढ़ें - अब भी मां हीराबेन से ‘जेब खर्च’ लेते हैं पीएम मोदी

सोशल मीडिया से पता चलती है आम आदमी की सोच

पीएम मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया का सबसे बड़ा फायदा यही है कि जो आम आदमी को सोच है आपको उसे समझने का मौका मिलता है। इस पर अक्षय कुमार ने कहा कि जब यह इंटरव्यू प्रसारित होगा तो इसके ऊपर भी काफी मीम बनेंगे। आपको तो अब इसकी आदत हो चुकी है लेकिन मेरे लिए यह नई बात होगी।  सोशल मीडिया पर कभी भी किसी के भी मीम वायरल हो सकते हैं। 

अक्षय कुमार के साथ साझा किए चुटकुले

हल्के-फुल्के पलों में हुए इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने पीएम मोदी को एक चुटकुला सुनाया तो जवाब में पीएम मोदी भी नहीं चूके। उन्होंने भी एक चुटकुला सुनाते हुए कहा, 'हमारे यहां एक चुटकुला चलता है, एक बार स्टेशन पर ट्रेन आई तो ऊपर लेटे हुए एक यात्री ने पूछा की कौनसा स्टेशन आया है? इस पर बताने वाले ने कहा कि 4 आना दोगे तो बताऊंगा, वो यात्री बोला भाई बताने की जरुरत नहीं है। मैं समझ गया हूं, अहमदाबाद आ गया है।'

Scroll to load tweet…