कोलकाता में भाजपा के खिलाफ बन रहे 'महागठबंधन' की मेगा रैली के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने विरोधियों पर जमकर बरसे। दादरा-नगर हवेली के सिलवासा में एक रैली में पीएम मोदी ने कहा, यह गठबंधन मोदी के खिलाफ नहीं बल्कि भारत के लोगों के खिलाफ है। अभी ये लोग पूरी तरह साथ भी नहीं आ सके हैं लेकिन उनमें अपनी-अपनी हिस्सेदारी को लेकर मोलभाव शुरू हो गया है।

विपक्ष की महागठबंधन की कोशिश पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा, जब लोकतंत्र का गला घोंटने वाले लोकतंत्र को बचाने की बात करते हैं तो देश के मुंह से निकालता है, 'वाह क्या बात है।' 

पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, कुछ लोग खुद को बचाने के लिए सहारा ढूंढ रहे हैं और मैं देश को आगे ले जाने के लिए सबका साथ - सबका विकास के मंत्र को लेकर निकल पड़ा हूं। उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी कार्रवाई से कुछ लोग घबरा गए हैं। मैं उन्हें जनता का पैसा लूटने नहीं दे रहा, ऐसे में उनका मुझ पर गुस्सा होना स्वाभाविक है। अब ये लोग साथ आ गए हैं और इसे 'महागठबंधन' का नाम दिया है। 

पीएम ने कहा, पश्चिम बंगाल में भाजपा का केवल एक विधायक हैं लेकिन वहां भाजपा के विरोध में देश के सारे दल इकट्ठा हो गए हैं, क्योंकि हम सत्य के मार्ग पर चलने वाले लोग हैं इसलिए हमारे एक विधायक से भी ये लोग डर गए हैं। 

गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, हमारी सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उनके मूल में सबका साथ और सबका विकास है जबकि जिस दल ने दशकों तक देश में सरकार चलाई वो हर काम में अपनी या अपने परिवार की संभावनाएं देखता था और यही कारण है कि वहां काम से ज्यादा नाम पर जोर दिया गया। हमारी सरकार ने नाम की जगह काम पर ध्यान दिया हैं। इससे साफ पता चलता हैं कि हमारी नीयत देश के विकास की हैं एक परिवार के विकास की नहीं। 

बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर हमला करते हुए पीएम ने कहा, जो अपने राज्य में लोकतंत्र को कुचलते रहे हैं वही अब लोकतंत्र को बचाने की दुहाई दे रहे हैं। 

पीएम मोदी ने अपनी  सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने पांच साल में 25 लाख घर बनाए थे। हालांकि पिछले पांच  साल में गरीबों के लिए 1.25 करोड़ घर बनाए गए हैं। इससे पहले, पीएम ने कहा, दमन-दीव और दादरा-नगर हवेली, दोनों केंद्र शासित प्रदेश खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर चुके हैं।आज यहां हर घर में एलपीजी कनेक्शन है और आज यहां के सभी घरों में बिजली और पानी का कनेक्शन है। दादरा व नगर हवेली और दमन व दीव को आजादी के बाद अपना पहला मेडिकल कॉलेज मिला है। इस मेडिकल कॉलेज में 150 सीटें शुरु हो रही हैं। मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सिलवासा में पैरामेडिकल की 250 और दमन में नर्सिंग की 50 सीटों की व्यवस्था की गई है। इस प्रयास से यहां की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।