वाराणसी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके लिए बीजेपी ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। फिलहाल पीएम के प्रस्तावकों के चार नाम तय हो गए हैं और इसमें एक प्रस्तावक चौकीदार भी है। हालांकि बीजेपी ने उनका नाम नहीं बताया है, लेकिन तीन नाम जाहिर कर दिए हैं। फिलहाल पिछले लोकसभा चुनाव के प्रस्तावकों को इसमें फिर से शामिल नहीं किया है।

पीएम मोदी आज फिर अपना नामांकन जुलूस निकालकर नामांकन करेंगे। वह पहले काशी के कोतवाल काल भैरव के मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और फिर जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचेगे। जहां उनके साथ एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं के साथ ही प्रस्तावक भी होंगे। जो लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी के प्रस्तावक होंगे।

जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने चार प्रस्तावकों के नाम तय किए हैं। हालांकि एक प्रस्तावक का नाम नहीं बताया है। लेकिन प्रस्तावकों के नाम जाहिर कर दिए हैं। आज पीएम के नामांकन में मणिकर्णिका घाट निवासी और डोमराजा के बेटे जगदीश चौधरी को पहला प्रस्तावक बनाया गया है जबकि संघ के पुराने कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता दूसरे और पाणिनी कन्या विश्वविद्यालय की प्रधानाचार्या नंदिता शास्त्री तीसरी प्रस्तावक होंगी।

हालांकि चौथे प्रस्तावक के तौर पर एक चौकीदार को भी शामिल किया जाएगा। लेकिन बीजेपी की तरफ से नाम नहीं बताया गया है। हालांकि बीजेपी ने पिछले प्रस्तावकों को इसमें शामिल नहीं किया है। हालांकि पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कुछ पुराने प्रस्तावकों के नाम भी इसमें शामिल किए जाएंगे। पिछली बार पीएम मोदी के प्रस्तावकों में छन्नू लाल मिश्र, गिरीधर मालवीय, गंगा सेवक वीरभद्र निषाद और बुनकर अशोक थे।

जानकारी के मुताबिक बीजेपी की स्थानीय इकाई ने नौ प्रस्तावकों नाम हाईकमान को भेजे थे। लेकिन पार्टी ने चार लोगों के नाम पर अपनी मुहर लगायी है। हालांकि ये भी कहा जा रहा था कि तीन तलाक की पीड़िता और शहनाई वादक बिस्मिलला खां के परिवार के लोग भी पीएम मोदी की प्रस्तावक बनेंगे। फिलहाल इन कयासों पर विराम लग गया है।