नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजघाट पहुंच कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आज पीएम नरेन्द्र मोदी इस मौके पर साबरमती आश्रम भी जाएंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित किए। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘जय जवान जय किसान’ का नारा देने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री को शत शत नमन। पीए मोदी ने लिखा है कि देश में नई ऊर्जा का संचार करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।'

आज देशभर में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पीएम मोदी ने आज सुबह राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ भाजपा के कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला भी मौजूद थे। पीएम नरेन्द्र मोदी से पहले राजघाट पर कांग्रेस की अं‍तरिम अध्‍यक्षा सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी आज गुजरात में स्थिति महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम जाएंगे। हालांकि आज पीएम मोदी देश को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करने की घोषणा करेगें। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित किए। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘जय जवान जय किसान’ का नारा देने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री को शत शत नमन। पीए मोदी ने लिखा है कि देश में नई ऊर्जा का संचार करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।

वहीं आज देशभर में सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पीएम मोदी जहां आज साबरमती आश्रम जाएंगे। वहीं कांग्रेस देशभर में पदयात्रा निकालेगी। उधर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी गांधी जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।