प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया। यहां उन्होंने बच्चों के साथ पौधारोपण किया, पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी की प्रतिमा का अनावरण किया और पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत भी की। 

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार पीएम बनने के बाद दूसरी बार शनिवार को वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत लाल बहादुर शास्त्री के दोनों बेटों अनिल और सुनील शास्त्री ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना के विमान से पहुंचे। 

Scroll to load tweet…

इसके बाद पीएम ने लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की।  

Scroll to load tweet…

बच्चों के साथ किया पौधारोपण

पीएम ने हरहुआ स्थित प्राथमिक विद्यालय से आनंद कानन की नवग्रह वाटिका में पौधरोपण अभियान की शुरुआत की। इस दौरान मौजूद बच्चों ने भी पीएम के साथ पौधरोपण किया। इस अभियान के बाद मोदी के संसदीय क्षेत्र में 27 लाख पौधरोपण किया जा रहा है। पीएम मोदी ने पांच बच्चों और पांच पर्यावरणविद् के साथ मिल कर कुल 21 पौधे लगाए। पीएम मोदी के हरहुआ से निकलते ही बारिश शुरू हो गई।

पीएम ने की बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पौधारोपण अभियान की शुरुआत करने के बाद बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर पहुंचे। जिसका नाम दीन दयाल हस्तकला संकुल है। वहां पहुंचकर पीएम मोदी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की। बीजेपी 6 जुलाई से 11 अगस्त तक देशव्यापी सदस्यता अभियान चला रही है।

Scroll to load tweet…

प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार मौजूद थे।