बलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पर हो रहे निजी हमलों और उनकी जाति को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों को लेकर जोरदार पलटवार किया है। उत्तर प्रदेश के बलिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने  कभी चुनाव जीतने के लिए जाति का सहारा नहीं लिया। 

पीएम मोदी ने कहा, ये महामिलावटी लोग पूछ रहे हैं कि, मोदी की जाति क्या है? बुआ-बबुआ दोनों मिलकर जितने साल मुख्यमंत्री नहीं रहे, उससे कहीं ज्यादा समय मैं गुजरात का सीएम रहा हूं। मैंने अनेक चुनाव लड़े और लड़ाए हैं, लेकिन कभी अपनी जाति का सहारा नहीं लिया। 

उन्होंने कहा, मेरी सिर्फ एक ही जाति है 'गरीबी'। इसका दंश आपके बच्चों को न भुगतना पड़े इसीलिए मोदी ने गरीबी के खिलाफ बगावत की है। मैंने गरीबी, पिछड़ेपन को भुगता है। जो दर्द आप आज सह रहे हैं वो मैंने खुद भी सहा है। मैं, मेरा पिछड़ापन और मेरी गरीबी दूर करने के लिए नहीं बल्कि आप के लिए जीता हूं। इसलिए मुझे विश्वास है कि इस परिस्थिति को दूर करने में हम सफल होंगे। हार की हताशा में महामिलावटी लोग मुझको गाली दे रहे हैं, लेकिन मैंने इन महामिलावटी लोगों की गालियों को उपहार बना लिया है।

पीएम ने कहा, मुझे विपक्ष की गालियों से फर्क नहीं पड़ता। इनकी गालियों का जवाब मोदी को नहीं देना पड़ेगा। पूरे हिंदुस्तान की जनता कमल के निशान पर बटन दबाकर हर गाली का जवाब देने वाली है। मैं तो माताओं-बहनों के सम्मान और गरीब के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए खड़ा हूं।

विपक्षी दलों पर हमला करते हुए पीएम ने कहा, इन महामिलावटी लोगों ने कैसी राजनीति की है, सत्ता के नाम पर कैसे आपको धोखा दिया है, इन लोगों ने जाति की राजनीति के नाम पर अपने और अपने रिश्तेदारों के लिए बंगले खड़े किए हैं, महल बनाए हैं। इन्होंने नामी और बेनामी संपत्ति का अंबार लगाया है। 

पीएम ने साथ ही कहा, मैंने कभी गरीब के पैसे लूटने का कोई पाप नहीं किया। हमारे लिए गरीब का कल्याण और मातृभूमि का सम्मान, उसकी रक्षा ये हमारी जिंदगी से भी सर्वोपरि है। यही कारण है कि पाकिस्तान और उसके आतंकियों की सारी हेकड़ी आज हवा हो गई है। आज हमने सेना को खुली छूट दे रखी है। पाकिस्तान को हर वक्त हमारा डर सताता है। 

पीएम ने पूर्वांचल का जिक्र करते हुए कहा कि हमने पूर्वांचल और पूर्वी भारत के विकास पर हमने विशेष घ्यान दिया है। सबका साथ सबका विकास हमारा मंत्र है। सबको सुरक्षा और सम्मान हमारा प्रण है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी जन्म से पिछड़े नहीं हैं, बस राजनीतिक फायदे के लिए वह ऐसा कर रहे हैं। इससे पहले, मैनपुरी में मायावती ने पीएम मोदी को एक फर्जी ओबीसी बताया था।