इटावा जेल से दो कैदियों की फरारी के बाद अब जेल के भीतर कैदियों की जुआ खेलती हुई तस्वीरें सामने आई हैं। वहीं ये मामला खुलने के बाद भी जिलाधिकारी सब कुछ ठीक होने का दावा कर रहे हैं और जेल अधीक्षक खबर को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।
इटावा. दो कैदियों के फरार होने के बाद उत्तर प्रदेश के इटावा में स्थित जिला कारागार में अब झुंड बनाकर जुआ खेलते हुए कैदियों का वीडियो सामने आया है। मौके पर एक सिपाही कैदियों से वसूली भी करते हुए कैमरे में कैद हुआ है।
मामला उजागर होने के बाद जिलाधिकारी जेबी सिंह का दावा है कि जेल में सब कुछ ठीक है। वहीं, जेल अधीक्षक का इस खबर को दबाने के नाम समझौता करते हुए ऑडियो भी वायरल हो रहा है। जिला जेल में कैदियों ने किसी से चोरी छुपे नहीं बल्कि सिपाहियों की मौजूदगी में जुआ खेला। वीडियो में खाकी वर्दी पहने पुलिसवाला जुआ खेलने वालों से पैसों की वसूली भी कर रहा है।
हालांकि इटावा के डीएम जेबी सिंह इस तरह की किसी घटना से इनकार कर रहे हैं। डीएम जेबी सिंह का दावा है कि, हर महीने जेल का निरीक्षण किया जाता है। जुए जैसी कोई चीज नहीं पाई गई। वहीं जब जेल अधीक्षक राजकिशोर सिंह से इस मामले में मीडिया के एक साथी ने बाईट की बात कही तो जेल अधीक्षक ने फोन पर कहा, आप चौहान हैं हम भी गोरखपुर के है, बाईट तो अलग की बात है पहले आप अलग से मिल लीजिए। शाम को अकेले में मिलता हूं।
बीते सात जुलाई को आजीवन सजा काट रहे दो कैदी बैरक नंबर पांच की सलाखें काटने के बाद दीवार फांदकर भाग गए थे। इस मामले में डीआईजी जेल ने एक प्रधान बंदी रक्षक और चार बंदी रक्षकों को निलंबित कर दिया है। पांच के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। डीएम और एसएसपी ने जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है। जिलाधिकारी ने जांच सिटी मजिस्ट्रेट सतेन्द्र नाथ शुक्ला को सौंपी है।
Last Updated Jul 11, 2019, 6:58 PM IST