कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका वाड्रा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बातचीत तो की। लेकिन उनका परिचय जानने के लिए जो फॉर्म सामने रखा गया, उसमें जाति के साथ उपजाति से संबंधित कॉलम भी थे। 

कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान इस दौरान प्रियंका ने उनसे एक फॉर्म भरवाया. इसमें कई सवालों के साथ कार्यकर्ताओं से उनकी जाति व उप-जाति भी पूछी गई।

जाति-उपजाति से संबंधित सवालों के साथ ही इस फॉर्म में प्रियंका ने सोशल मीडिया पर मौजूदगी, कार्यकर्ता का नाम, पिता व पति का नाम, शिक्षा जैसे कई अन्य सवालों का भी कॉलम बना हुआ है।

हाल ही में सक्रिय राजनीति आई कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ में हैं। यहां पर वह उत्तर प्रदेश में खस्ताहाल हो चुकी कांग्रेस में जान फूंकने के लिए मेहनत कर रहीं है। पार्टी ने उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी भी बनाया है।

सक्रिय राजनीति में प्रियंका के कदम रखने के साथ ही माना जा रहा था कि रायबरेली या फिर पूर्वांचल की किसी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकती है। राजनीति के जानकार इसे नरेंद्र मोदी बनाम प्रियंका गांधी के बीच चुनावी मुकाबले की बात कह रहे थे। इन सारे कायसों पर प्रियंका गांधी ने खुद ही विराम लगा दिया है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को कहा कि उनका मुकाबला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नहीं है, उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी टक्कर देंगे।

जयपुर से लौटने के बाद मंगलवार की रात प्रियंका ने अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। करीब 16 घंटे तक चली बैठकों के बाद बुधवार सुबह करीब पांच बजे संवाददाताओं से बातचीत में जब प्रियंका से पूछा गया कि क्या उनका मुकाबला प्रधानमंत्री मोदी से होगा? उन्होंने कहा, 'मेरे से नहीं, राहुल जी से उनका मुकाबला होगा। राहुल लड़ तो रहे हैं।" 

पति रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ पर भी प्रियंका ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, 'ये चीज़े चलती रहेंगी, मैं अपना काम करती रहूंगी, मुझे बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता।" 

मालूम हो कि इन दिनों वाड्रा से ईडी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। दिल्ली में ईडी की टीम ने उनसे लगातार तीन दिन पूछताछ की थी। मंगलवार को उनसे जयपुर में पूछताछ हुई।

पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक को लेकर प्रियंका ने कहा कि यहां काफी बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'मैं संगठन के बारे में सीख रही हूं। मैं लोगों की राय सुन रही हूं। आखिर चुनाव कैसे जीता जाए, इस पर भी बात हो रही है।’’