कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा अपने पति राबर्ट वाड्रा पर भारी पड़ी हैं। राबर्ट वाड्रा अपने करीबी एक नेता को लोकसभा का टिकट दिलाना चाहते थे, लेकिन प्रियंका के सामने वाड्रा की एक भी नहीं चली। हालांकि वाड्रा के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भी विधायक को टिकट दिलाने के लिए लॉबिंग कर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद लोकसभा सीट से भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अपने करीबी विधायक ललित नागर को टिकट दिलाना चाहते थे। इसके लिए हुड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा राबर्ट वाड्रा को संपर्क किया ताकि ललित नागर को टिकट मिल सके। लेकिन राबर्ट वाड्रा की पत्नी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अवतार भड़ाना को टिकट देने के पक्ष में थी। भड़ाना बीजेपी में हैं लेकिन पार्टी ने उन्हें लोकसभा का टिकट नहीं दिया।

जिसके कारण वह नाराज चल रहे थे। लिहाजा पिछले दिनों प्रियंका गांधी के पश्चिम उत्तर प्रदेश दौरे पर उनकी मुलाकात हुई। जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई और साथ ही फरीदाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ने की मांग की। भड़ाना के कद को देखते हुए प्रियंका गांधी ने टिकट देने की हामी भर दी। हालांकि भड़ाना पहले भी कांग्रेस में रह चुके हैं।

ललित नागर को भूपेंद्र सिंह हुड्डा टिकट दिलाने की लॉबिंग कर कर रहे थे। हुड्डा को राबर्ट वाड्रा का करीबी माना जाता है। लिहाजा हुड्डा ने वाड्रा को ललित नागर को टिकट दिलाने के लिए एप्रोच किया। लेकिन इस मामले में हुड्डा को सफलता नहीं मिली। क्योंकि राबर्ट की तुलना में प्रियंका भारी पड़ी और भड़ाना को टिकट मिला। ये कहा जा रहा है कि फरीदाबाद का गणित देखते हुए प्रियंका वाड्रा के साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी भड़ाना को टिकट दिलाने में भूमिका निभाई।

फिलहाल अवतार भड़ाना उत्तर प्रदेश के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक हैं। जानकारी के मुताबिक ललित के भाई महेश नागर रॉबर्ट की कंपनियों के लिए जमीन की खरीद-फरोख्त करते हैं। गौरतलब है कि हरियाणा की दस लोकसभा क्षेत्रों में चार सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।

इसके तहत भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत, दीपेंद्र हुड्डा रोहतक चुनाव लड़ेंगे जबकि करनाल से पार्टी ने गन्नौर के विधायक कुलदीप शर्मा,  हिसार से विधायक कुलदीप शर्मा के बेटे भव्य बिश्नोई, कुरुक्षेत्र से निर्मल सिंह तो फरीदाबाद से अवतार भड़ाना को टिकट दिया गया है। भड़ाना फरीदाबाद से 1991,2004,2009 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि भड़ाना 1999 में मेरठ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते चुके हैं।