वाराणसी में पीएम नरेन्द्र मोदी के मेगा रोड शो की सफलता को देखते हुए अब कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी भी लखनऊ में रोड शो करेंगी। इस बार प्रियंका गांधी ने लखनऊ के पुराने शहर को भी रोड शो के लिए चुना है। ताकि मुस्लिमों का रूख कांग्रेस की तरफ मोड़ा जा सके। लखनऊ को छह मई को मतदान होना है।

असल में वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के मेगा रोड शो के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गयी हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव के अभी चार चरण बाकी हैं। कांग्रेस के रणनीतिकारों को लगता कि पीएम के वाराणसी के मेगा रोड शो का असर राज्य के अन्य सीटों पर भी पड़ेगा। लिहाजा वह फिर रोड शो पर फोकस कर रही है। मार्च में प्रियंका की पार्टी के महासचिव के पद पर ताजपोशी के बाद उन्होंने लखनऊ में रोड शो का आयोजन किया था, लेकिन ये उतना सफल नहीं हुआ। हालांकि इसमें पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ ही सभी बड़े नेता मौजूद थे।

लेकिन प्रियंका का ये रोड शो लोगों को अपनी ओर आकर्षित न कर सका। क्योंकि प्रियंका ने ये रोड शो एयरपोर्ट से कांग्रेस दफ्तर तक किया था। जहां इस रोड शो में भीड़ भी नहीं दिखी। लिहाजा इस बार कांग्रेस प्रियंका के रोड शो के लिए पुराने लखनऊ को भी चुना है, जहां पर तंग गलियां हैं। इस इलाके में सैकड़ों की भीड़ हजारों की लगती है। प्रियंका गांधी वाड्रा का ये रोड शो तीन मई को होगा।

प्रियंका इस रोड शो के जरिए लखनऊ की दो लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगी। लखनऊ की दोनों संसदीय सीटों के लिए छह मई को मतदान होना है। इसमें लखनऊ से आचार्य प्रमोद कृष्णम और मोहनलालगंज सीट से आरके चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं। फिलहाल इस रोड शो को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनीस अहमद को जिम्मेदारी सौंपी है।