चार हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट में करने के लिए कोलेजियम ने केन्द्र सरकार के पास अपनी सिफारिश भेज दी है। 

ये चारो जज हैं जस्टिस हेमंत गुप्ता, जस्टिस आर. सुभाष रेड्डी, जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस अजय रस्तोगी। 

इसमें से जस्टिस शाह अभी पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं, जबकि जस्टिस गुप्ता मध्य प्रदेश हाई कोर्ट, जस्टिस रेड्डी गुजरात हाई कोर्ट और जस्टिस रस्तोगी त्रिपुरा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं।

इन सभी को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त करने की प्रक्रिया के तहत कोलेजियम ने इनके नामों की सिफारिश केन्द्र सरकार को भेजी है। 

सुप्रीम कोर्ट के जजों के इस कोलेजियम में मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के अलावा जस्टिस मदन बी. लोकुर,  जस्टिस कुरियन जोसफ, जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस एसए बोबडे शामिल हैं।

इस बारे में 30 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर प्रस्ताव अपलोड किया गया था।  

फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में 24 न्यायाधीश हैं। जबकि इसके स्वीकृत पदों की संख्या 31 हैं। यानी सर्वोच्च न्यायालय में फिलहाल सात और जजों की जरुरत है। 

अगर सरकार कोलेजियम द्वारा भेजे गए चार जजों की नियुक्ति कर देती है तो सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 28 हो जाएगी।