नई दिल्ली: 10वीं के रिजल्ट पर एक बच्चे के 60 फीसदी नंबर आए। लेकिन उसकी मां ने जो प्रतिक्रिया दी वह फेसबुक पर वायरल हो रहा है। जिसको  अभी तक 11 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और पांच हजार से ज्यादा शेयर कर चुके हैं।

दरअसल 10वीं में बेटे के 60 प्रतिशत आने के बाद से मां वंदना सूफिया कटोच बेहद खुश हैं, जिसकी खुशी उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर के जाहिर की है।

वंदना ने लिखा पोस्ट कर लिखा है- 'मैं अपने बेटे पर काफी गर्व महसूस कर रही हूं। जिसने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। ये 90 प्रतिशत मार्क्स नहीं हैं, लेकिन मेरी भावनाएं नहीं बदली है। मैंने अपने बेटे का संघर्ष देखा है। जहां वह कुछ विषयों को छोड़ने की स्थिति में था। जिसके बाद उसने पढ़ाई को लेकर काफी संघर्ष किया। बेटे आमेर- जैसे मछलियों से पेड़ों पर चढ़ने की अपेक्षा की जाती है लेकिन उसके ठीक उलट तुम अपने ही दायरे की भीतर ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल करो। तुम मछली की तरह पेड़ पर तो नहीं चढ़ सकते, लेकिन वह बड़े समुद्र को अपना लक्ष्य बना सकते हो। मेरा प्यार तुम्हारे लिए। अपने भीतर सहज अच्छाई, जिज्ञासा और ज्ञान को हमेशा जीवित रखो।'

वंदना के इस पोस्ट के बाद काफी लोग उन्हें और उनकी सोच को सलाम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।

बता दें इस बार सीबीएसई के 10th के रिजल्ट में 2-3 नहीं बल्कि 13 बच्चों ने टॉप किया है। सभी को 500 में 499 मार्क्स मिले हैं।