- पुलवामा आतंकी हमले के बाद शहीदों के परिवारों के लिए आगे बढ़े मदद के हाथ, कई दूसरे सेलिब्रिटी भी अपनी-अपनी तरफ से कर रहे मदद। 

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को पूरा देश नम आंखों से अंतिम विदाई दे रहा है। इस बीच शहीद जवानों के परिवारों की मदद के लिए कई सेलिब्रिटी आगे आ रहे हैं। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन शहीदों के परिवारों को आर्थिक मदद करने के लिए आगे आए हैं। वहीं क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने हर शहीद के बच्चे की पढ़ाई का जिम्मा उठाने की बात कही है। रिलायंस फाउंडेशन भी शहीद परिवारों की मदद की पेशकश की है।

अमिताभ बच्चन ने हर शहीद के परिवार को 5 लाख रुपये देने का फैसला किया है। कुल मिलाकर यह रकम 2.45 करोड़ बनेगी। पुलवामा हमले में हताहत जवानों की संख्या 49 है। सूत्रों के अनुसार, अमिताभ बच्चन भारत सरकार के संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं। ताकि शहीदों के परिवारों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके। पहले भी अमिताभ बच्चन देश पर जान न्योछावर करने वाले शहीदों के 44 परिवारों को 2.25 करोड़ की राशि डोनेट कर चुके हैं। 

उधर, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'हम जो कुछ भी कर सकते हैं वो काफी नहीं होगा। ये काफी छोटी चीज है लेकिन मैं बहादुर जवानों के सभी बच्चों के की पढ़ाई का पूरा ख्याल रखने की पेशकश करता हूं। सभी बच्चों की पढ़ाई का ख्याल झज्जर स्थित मेरे सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में रखा जाएगा। सौभाग्य होगा।' 

Scroll to load tweet…

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए। पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अपनी विस्फोटकों से लदी कार सीआरपीएफ की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया। यह हमला श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर लेथपोरा इलाके में हुआ। पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने इस नृशंस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली।

रिलायंस फाउंडेशन ने शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की शिक्षा और रोजगार की पूरी जिम्मेदारी लेने की शनिवार को पेशकश की। रिलायंस फाउंडेशन ने बयान जारी कर कहा, शहीदों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए रिलायंस फाउंडेशन उनके बच्चों की शिक्षा एवं रोजगार और उनके परिवारों के जीवकोपार्जन की पूरी जिम्मेदारी उठाने को तैयार है। फाउंडेशन ने कहा कि उसके अस्पताल घायल जवानों के उपचार के लिए तैयार हैं। रिलायंस फाउंडेशन, रिलायंस इंडस्ट्रीज का परोपकारी संगठन है।

Scroll to load tweet…