- महाराष्ट्र के यवतमाल में बोले पीएम, देश के लोग धैर्य रखें। अपने जवानों पर भरोसा रखें। पुलवामा के गुनहगारों को सजा कैसे दी जाएगी, कहां दी जाएगी, कब दी जाएगी, कौन देगा, किस प्रकार की सजा देगा, ये सब हमारे जवान तय करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर आतंकवाद की सुरक्षित पनाहगाह पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। महाराष्ट्र के यवतमाल में कई विकास कार्यक्रमों की आधारशिला रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर पुलवामा हमले का जिक्र कर देशवासियों को जवाबी कार्रवाई के प्रति आश्वस्त किया। पीएम ने कहा, मैंने कल भी कहा है और आज फिर दोहरा रहा हूं। पुलवामा के शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। आतंकी संगठनों, उनके सरपरस्तों ने जो गुनाह किया है, वे चाहे जितना छिपने की कोशिश करें उन्हें सजा जरूर दी जाएगी।
मैं जानता हूं कि हम सभी किस गहरी वेदना से गुजर रहे हैं।
— BJP (@BJP4India) February 16, 2019
पुलवामा में जो हुआ, उसको लेकर आपके आक्रोश को मैं समझ रहा हूं।
जिन परिवारों ने अपने लाल को खोया है, उनकी पीड़ा मैं अनुभव कर सकता हूं : पीएम मोदी pic.twitter.com/cGXpQ7gc32
पीएम ने कहा, 'बंटवारे के बाद अस्तित्व में आया एक देश, जहां आतंकवाद को पनाह दी जाती है, आज दिवालिया होने के कगार पर खड़ा है। वह आतंक का दूसरा नाम बन चुका है।' उन्होंने कहा, देश के लोग धैर्य रखें। अपने जवानों पर भरोसा रखें। पुलवामा के गुनहगारों को सजा कैसे दी जाएगी, कहां दी जाएगी, कब दी जाएगी, कौन देगा, किस प्रकार की सजा देगा, ये सब हमारे जवान तय करेंगे।
LIVE : PM Modi lays foundation stone and inaugurates development projects in Yavatmal, Maharashtra. https://t.co/vCxFCsuozG
— BJP (@BJP4India) February 16, 2019
पीएम मोदी ने कहा, मैं जानता हूं कि हम सभी किस गहरी वेदना से गुजर रहे हैं। पुलवामा में जो हुआ, उसको लेकर आपके आक्रोश को मैं समझ रहा हूं। जिन परिवारों ने अपने लाल को खोया है, उनकी पीड़ा मैं अनुभव कर सकता हूं। सैनिकों और विशेषकर सीआरपीएफ में जो गुस्सा है, वो भी देश समझ रहा है। इसलिए सुरक्षाबलों को खूली छूट दी गई है।
Last Updated Feb 16, 2019, 2:03 PM IST