)
पुलवामा में शहीद हुए मेजा के महेश कुमार का शव घर पहुंचा
पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ में शहीद जवान महेश कुमार का पार्थिव शरीर घर पहुंचा। जिसके बाद वहां का माहौल गमगीन हो गया। वह प्रयागराज के पास के मेजा के रहने वाले थे।
शहीद महेश सीआरपीएफ की 118 बटालियन में तैनात थे। महेश कुमार मूलरूप से प्रयागराज के पास के इलाके मेजा के तुड़िहार बदल का पुरवा गांव के रहने वाले थे।
शहीद महेश के दो बच्चे पाच साल का साहिल और छह साल का समर बेसहारा हो गए हैं। उनके पिता राजकुमार यादव ऑटो चालक हैं।
Read More