श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के बांदजू इलाके में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। हालांकि इस मुठभेड़ एक बहादुर जवान भी शहीद हो गया है। इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक पुलवामा में सुरक्षाबलों बलों को जानकारी मिली थी कि इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं और इसके बाद संयुक्त टीम बनाकर इलाके को घेर लिया गया। इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है और इसमें सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।य़ हालांकि  इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया। फिलहाल दो आतंकियों को मार गिराने के बाद इस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने इस बात की पुष्टि  की है कि रातभर चले इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकियों को मार गिराया है।  जानकारी के मुताबिक आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलते ही पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने बांदजू को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन खुद को सुरक्षाबलों से घिरता देख आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग कर दी और जवाबी फायरिंग में दोनों आतंकी मारे गए।

वहीं आतंकियों ने पुलवामा के त्राल सेक्टर के बाटगुंड के सीआरपीएफ कैंप के पास फायरिंग के साथ ही ग्रेनेड से हमला किया गया। जबकि डोडा जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने ढोक डिफेंस कमेटी (डीडीसी) के सदस्य गोपालनाथ को गोली मार दी।  वहीं रविवार को सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ में 4 आतंकियों को ढेर कर दिया था जबकि इससे पहले शोपियां जिले में एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। वहीं श्रीनगर के जादिबल में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों एनकाउंटर में मार गिराया था।


राज्य में पिछले 4 महीने के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन और अंसार गजवात-उल-हिंद के कई कमांडरों को मौत के घाट उतार दिया है और जानकारी के मुताबिक अब तक सुरक्षा बल 100 से अधिक आतंकियों को ढेर कर चुकी है।