नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज रूस की सरकार वहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' से सम्मानित करेगी। पीएम नरेन्द्र दो दिवसीय रूस के दौरे पर हैं। ये पुरस्कार उन्हें भारत और रूस के रिश्तों को मजबूत और विशेष रणनीतिक साझेदारी को एक मुकाम तक ले जाने के लिए दिया जा रहा है। हालांकि रूस की सरकार ने इस पुरस्कार को देने की घोषणा इस साल अप्रैल में ही कर दी थी।

हालांकि ये पहली बार नहीं है कि कोई देश पीएम नरेन्द्र मोदी अपने देश के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित कर रही हो। पिछले महीने ही यूएई सरकार ने उन्हें सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया था। जबकि इसके बाद उन्हें बहरीन की सरकार ने सम्मानित किया था।

पीएम मोदी को मिलने वाले पुरस्कारों की लिस्ट में संयुक्त राष्ट्र और दक्षिण कोरिया, बहरीन, सऊदी अरब, फलस्तीन, अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जैसे देश प्रमुख हैं। वहीं देश में फिर से सरकार बनाने के बाद मालदीव की यात्रा के दौरान पीएम मोदी को वहां का सर्वोच्च पुरस्कार दिया गया था। 

अफगानिस्तान का आमिर अमानुल्लाह खान पुरस्कार

तीन साल पहले पीएम मोदी को अफगानिस्तान की यात्रा के दौरान 2016 में राष्ट्रपति अशरफ गनी ने उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान आमिर अमानुल्लाह खान पुरस्कार से सम्मानित किया था। ये पुरस्कार अफगानिस्तान के राष्ट्रीय नायक और राजा अमानुल्लाह खान के नाम पर रखा गया है। 

सऊदी अरब का किंग अब्दुल अजीज सैश पुरस्कार

प्रधानमंत्री मोदी को सऊदी अबर सरकार अपना सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार किंग अब्दुल अजीज सैश से सम्मानित कर चुकी है। पीएम मोदी से पहले ये पुरस्कार पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जापान के प्रधानमंत्री एबी शिंजो को मिल चुका है। पीएम पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं जिन्हें ये पुरस्कार मिला है।

फिलस्तीन का ग्रांड कॉलर पुरस्कार

पिछले साल ही पीएम नरेन्द्र मोदी को फिलस्तीन में ग्रांड कॉलर पुरस्कार से नवाजा गया था। यह पुरस्कार द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने में उठाए गए कदमों लिए दिया गया था। 

मालदीव का निशान इज्जूद्दीन

केन्द्र में पीएम मोदी की अगुवाई में बनी सरकार के बाद वह सबसे पहले मालदीव की यात्रा पर गे। यहां पीएम मोदी को वहां की सरकार ने सर्वोच्च सम्मान निशान इज्जूद्दीन से सम्मानित किया। 

दक्षिण कोरिया का सियोल शांति पुरस्कार

पीएम मोदी को पिछले साल अक्टूबर, 2018 में सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था  दिया गया। पीएम मोदी यह सम्मान हासिल करने वाले पहले भारतीय हैं।

फिलिप कोटलर पुरस्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 14 जनवरी 2019 को नई दिल्ली में पहली बार फिलिप कोटलर प्रेसिडेंसियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

संयुक्त राष्ट्र का चैंपियंस ऑफ द अर्थ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र का सबसे बड़ा पर्यावरण सम्मान चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

बहरीन का द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां

पिछले महीने ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बहरीन में द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ये बहरीन का तीसरा सर्वोच्च पुरस्कार माना जाता है।