बिहार में लोकसभा चुनाव के बीच लालू-राबड़ी परिवार में चल रही कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ तेज प्रताप ने दो सीटों पर पार्टी के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। तो अब वहीं अब परिवार का एक सदस्य पार्टी के खिलाफ ही चुनाव लड़ेगा।
बिहार में लोकसभा चुनाव के बीच लालू-राबड़ी परिवार में चल रही कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ तेज प्रताप ने दो सीटों पर पार्टी के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। तो अब वहीं अब परिवार का एक सदस्य पार्टी के खिलाफ ही चुनाव लड़ेगा। तेज प्रताप यादव के बाद उसके मामा साधु यादव अब आरजेडी प्रत्याशी के खिलाफ मोर्चा खोंलेगे। साधु यादव को बीएसपी ने बिहार की महाराजगंज सीट से प्रत्याशी बनाया है।
कभी लालू यादव परिवार में दखल रखने वाले राबड़ी देवी के भाई साधु यादव अब राष्ट्रीय जनता दल के खिलाफ महाराजगंज सीट से चुनावी ताल ठोंकेगे। वह बिहार की महाराजगंज सीट से बीएसपी ने उन्हें टिकट दिया है। जिससे आरजेडी की मुसीबतें बढ़ गयी हैं। लालू परिवार में काफी दिनों से तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच विवाद चल रहा है और अब बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई साधु यादव भी मुसीबत बढ़ाएंगे।
साधु यादव कभी पार्टी में काफी ताकतवर माने जाते थे और पार्टी के बड़े फैसलों में उनकी राय ली जाती थी। जब लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी राज्य की मुख्यमंत्री थी, उस वक्त साधु यादव की राज्य में तूती बोलती थी। लेकिन लालू प्रसाद यादव और राबड़ी से विवाद होने के बाद उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा गया। उसके बाद साधु यादव अपने जीजा लालू प्रसाद यादव के खिलाफ हो गए थे। साधु यादव बीजेपी से टिकट चाह रहे थे, लेकिन उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया।
जिसके बाद उन्होंने बीएसपी का दरवाजा खटखटाया और पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने साधु यादव को पार्टी में शामिल किया है। ये सीट राज्य में यूपीए गठबंधन के तहत आरजेडी के खाते में आयी है और यहां पार्टी ने रनधीर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि इस सीट पर एनडीए की तरफ से बीजेपी के जनार्दन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य की 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों मतदान होना है।
Last Updated Apr 12, 2019, 12:48 PM IST