तूफानी रफ्तार से राफेल जैसे ही बेंगलुरु के येलाहांका एयरबेस के ऊपर से गुजरा, सबकी नजरें उसी पर टिक गईं। हर कोई राफेल की पहली उड़ा को अपने कैमरे में कैद करना चाहता था।
एशिया के सबसे बड़े एविएशन शो एयरो इंडिया 2019 शुरू हो गया है। 20-24 फरवरी तक चलने वाले इस एयर शो का रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्घाटन किया। इसके बाद बेंगलुरु के आसमान में पहली बार राफेल विमान ने उड़ान भरी। राफेल के आसमान में करतब ने देखने वालों को रोमांचित कर दिया। राफेल के अलावा सुखोई-30 एमकेआई, तेजस समेत कई लड़ाकू विमानों ने अपने करतब दिखाए।
तूफानी रफ्तार से राफेल जैसे ही बेंगलुरु के येलाहांका एयरबेस के ऊपर से गुजरा, सबकी नजरें उसी पर टिक गईं। हर कोई राफेल की पहली उड़ा को अपने कैमरे में कैद करना चाहता था।
Guess what!
— Aero India 2019 (@AeroIndiashow) February 20, 2019
Yes! It's Rafael
Piercing through the sky with supersonic speed.
Spectacular! Thrilling! Electrifying! @IAF_MCC @drajaykumar_ias @nsitharaman @DrSubhashMoS @DDChandanaNews @DDNational @Indian_Embassy @ANI @SpokespersonMoD @DefenceMinIndia @sureshpprabhu pic.twitter.com/MYc6shgcym
इस बीच, भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंड्रे जिगलर ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि राफेल सौदे में कोई घोटाला हुआ है। जिगलर ने कहा, 'मुझे इसमें घोटाला नजर नहीं आता। मेरे हिसाब से यह बहुत अच्छा एयरक्राफ्ट है जिसे भारत सरकार ने खरीदा है जो संभवत: यह बेंगलुरू के आकाश में उड़ेगा और 6 महीने में भारतीय वायु सेना में भी शामिल हो जाएगा।' जिगलर ने इस बात की भी पुष्टि की कि फ्रांस जल्द ही जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी लिस्ट में डालने के लिए संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव भेजेगा। जिगलर बेंगलुरू में 'एयरो इंडिया 2019 शो' को देखने पहुंचे थे।
उधर, सारंग हेलीकॉप्टरों ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को खास अंदाज में सलामी दी थी। इसके अलावा तेजस, सुखोई-30 एमकेआई, एचएएल द्वारा निर्मित एलसीएच लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर के करतब ने सबको रोमांचित कर दिया।
Team Sarang displaying thrilling aerobatic #AeroIndia2019 #AeroIndiaBegins @IAF_MCC @adgpi @indiannavy @nsitharaman @drajaykumar_ias @DrSubhashMoS @sureshpprabhu @SpokespersonMoD @DDChandanaNews @DDNational @investindia @PIB_India @ANI @DefenceMinIndia @CMofKarnataka pic.twitter.com/sNgoej8YO9
— Aero India 2019 (@AeroIndiashow) February 20, 2019
It's spectacular!
— Aero India 2019 (@AeroIndiashow) February 20, 2019
Su 30MKi with all its vigour and charisma in aerobatic display #AeroIndia2019 #AeroIndiaBegins @IAF_MCC @adgpi @indiannavy @RusEmbIndia @IndEmbMoscow @nsitharaman @sureshpprabhu @DrSubhashMoS @drajaykumar_ias @DDNational @DDChandanaNews @PIB_India pic.twitter.com/fAVi30YwSZ
रक्षा मंत्री के अलावा कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु और रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे भी मौजूद थे। प्रभु ने कहा, 'भारत 2300 नए एयरप्लेन खरीदने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा हम एक ऐसे रोडमैप पर काम कर रहे हैं जिसके जरिए एविएशन इंडस्ट्री के लिए भारत मैन्युफैक्चरिंग हब बनकर उभरे।'
एयरो इंडिया शो से एक दिन पहले मंगलवार सुबह येलाहांका एयरबेस पर दो सूर्य किरण 7 विमान आपस में टकराकर क्रैश हो गए थे। इस हादसे में विंग कमांडर साहिल गांधी की मौत हो गई थी। एयरो इंडिया की शुरुआत के मौके पर उन्हें खास तरह से मिसिंग मैन फार्मेशन बनाकर सलामी दी गई।
#MissingMan formation was flown, today, led by Su-30MKI at Yelahanka as a tribute to Wg Cdr Sahil Gandhi, who was martyred during a rehearsal sortie on 19 Feb 19. Followed by a slow speed pass by #Rafale, as a salute to #Braveheart.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) February 20, 2019
'You will be missed, blue skies to you always' pic.twitter.com/5ofzzb1Ofx
Last Updated Feb 20, 2019, 2:11 PM IST