दो दिन पहले ही रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद से इस्तीफा दिया था। रघुवंश प्रसाद को राजद के दिग्गज नेताओं में माना जाता था और वह लालू प्रसाद यादव के साथ राजद की स्थापना के दिनों से ही हैं। रघुवंश प्रसाद सिंह ने लिखा है कि वर्तमान में राजनीति में गिरावट आ गई है और इससे लोकतंत्र पर ख़तरा है।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के इस्तीफा दे चुके पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद प्रसाद सिंह ने लालू प्रसाद के परिवार पर तंज कसा है। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार को आड़े हाथों लेते हुए लिखा है कि महापुरूषों की जगह पर अब केवल एक ही परिवार के पांच लोगों की फोटो छप रही हैं। जबकि पार्टी की सिंचने वालों को भुला दिया गया है।
दो दिन पहले ही रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद से इस्तीफा दिया था। रघुवंश प्रसाद को राजद के दिग्गज नेताओं में माना जाता था और वह लालू प्रसाद यादव के साथ राजद की स्थापना के दिनों से ही हैं। रघुवंश प्रसाद सिंह ने लिखा है कि वर्तमान में राजनीति में गिरावट आ गई है और इससे लोकतंत्र पर ख़तरा है। उन्होंने लिखा है कि महात्मा गांधी बाबू जयप्रकाश, डॉ. लोहिया, बाबा साहेब और जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम का इस्तेमाल लोग कर रहे हैं।
लेकिन अब समाजवाद की जगह सामंतवाद, जातिवाद, वंशवाद, परिवारवाद, संप्रदायवाद आ गया। ये वह सब बुराईयां है जिसके खातमे के लिए समाजवाद का उदया हुआ है। उन्होंने लालू प्रसाद के परिवार पर तंज कसते हुए लिखा है कि अब इन पांचों महान पुरुष के स्थान पर एक ही परिवार के पांच लोगों की फोटो छपने लगी है। वहीं माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में रघुवंश प्रसाद सिंह जनता दल यूनाइटेड का दामन थाम सकते हैं। वहीं जदयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह देश के सम्मानित नेता हैं और वह जहां भी जाएंगे वह धरोहर होंगे और उनका स्वागत किया जाएगा।
रघुवंश के बाद अब शिवाकांत तिवारी की बारी
राजद में लगातार बगावत जारी है और पार्टी के दिग्गज नेता लगातार पार्टी को छोड़ रहे हैं। पिछले दिनों ही पार्टी के पांच विधान पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा देकर जदयू का दामन थामा था।
Last Updated Sep 12, 2020, 1:19 PM IST