नई दिल्ली। महाराष्ट्र में मिली जीत और पार्टी में एकजुटता दिखाने के लिए आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जेल में बंद पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी.चिदंबरम से मुलाकात करेंगे। हालांकि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी भ्रष्टाचार के आरोप में बंद केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात कर चुकी हैं।

फिलहाल ईडी  कोर्ट ने चिंदबरम को जमानत देने से मना कर दिया है। जिसके बाद उन्हें फिलहाल जेल में ही रहना पडेगा। चिदंबरम पर आईएनएक्स मीडिया मामले में रिश्वत लेने का आरोप है और वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। हालांकि जेल में बंद चिदंबरम से अभी तक ज्यादातर कांग्रेस के नेता मिल चुके हैं और उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले चुके हैं। लिहाजा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव ने प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी चिदंबरम से मिलने का फैसला किया है।

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी की जिम्मेदारी संभालने के बाद चिदंबरम से मिल चुकी हैं। इससे पहले पार्टी के दिग्गज नेता अहमद पटेल भी तिहाड़ जेल में उनसे मुलाकात कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक राहुल व प्रियंका बुधवार को चिदंबरम से मुलाकात करेंगे। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी चिदंबरम से एक महीने मुलाकात कर चुके हैं। चिदंबरम को पार्टी नेता ने जमानत देने का आग्रह किया है।

क्योंकि जेल में रहने के कारण पिछले तीन महीनों में उनका 10 किलो से ज्यादा कम हो गया है और इसके साथ ही वह कई बीमारियों से ग्रसित भी हैं। गौरतबल है कि चिदंबरम को सीबीआई द्वारा 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद उन्हें 5 सितंबर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। जिसके बाद से ही वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। हालांकि कोर्ट ने पिछले  दिनों उन्हें कई तरह की सुविधा देने का आदेश दिया था।