पुलवामा में हुए फिदायीन हमले पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के चक्कर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को बड़ी चूक कर गए। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में पार्टी के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में राहुल गांधी ने आतंकी मसूद अजहर को ‘जी’ कहकर संबोधित किया और चुनावों से ऐन पहले भाजपा को बैठे बिठाए एक बड़ा सियासी हथियार दे दिया। भाजपा ने राहुल के इस बयान को तुरंत लपक लिया और अपने ट्विटर पेज पर शेयर कर दिया।

दरअसल, राहुल गांधी पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र करते हुए वे भाजपा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर निशाना साध रहे थे। इसी दौरान उन्होंने जैश-ए-मुहम्मद के सरगना को मसूद अजहर जी बोल दिया। राहुल गांधी ने कहा, 'पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 से 45 जवान शहीद हो गए थे। सीआरपीएफ बस पर किसने बम फोड़ा? जैश-ए-मोहम्मद...मसूद अजहर ने... आपको याद होगा ना? यह वही मसूद अजहर है, जिसे 56 इंच वालों की तब की सरकार ने एयरक्राफ्ट में मसूद अजहर जी के साथ बैठकर अजीत डोभाल कंधार में हवाले करके आ गए थे।'

"

भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर राहुल के इस बयान को शेयर भी किया गया है। ट्वीट में लिखा गया है, ' देश के 44 वीर जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना के लिए राहुल गांधी के मन में इतना सम्मान'!

केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर राहुल गांधी के इस बयान पर तंज कसा है। केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ' कम ऑन राहुल गांधी जी! पहले ये लोग दिग्विजय सिंह की पसंद थे, जिन्हें वे 'ओसामा जी' और 'हाफिज सईद साहब' कहते थे। अब आप 'मसूद अजहर जी' कह रहे हैं। कांग्रेस को क्या हो गया है?

सियासी हंगामा मचने के बाद बैकफुट पर आई कांग्रेस ने तुरंत सफाई दी। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा, ' राहुलजी के ‘मसूद’ कटाक्ष को जान-बूझकर न समझने वाले भाजपाइयों व चुनिंदा गोदी मीडिया साथियों से 2 सवाल-: 1. क्या NSA श्री डोभाल आतंकवादी मसूद अज़हर को कंधार जा रिहा कर नहीं आए थे? 2. क्या मोदी जी ने पाक की आईएसआई को पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच करने नहीं बुलाया?

इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी तंज कसा। उन्होंने ट्वीट किया, 'राहुल गांधी और पाकिस्तान में क्या एक समान है? आतंकियों के लिए प्यार। राहुल जी का आतंकी मसूद अजहर के लिए सम्मान इस बात को साबित करता है कि राहुल आतंकियों से प्यार करते हैं।'

वहीं स्मृति ईरानी के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, 'राहुल गांधी उतना ही बोलते हैं, जितना रटाया जाता है। जो लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे, आज वे सेना के शौर्य का सबूत मांग रहे हैं।'

14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था। इसमें 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने ली थी। मसूद अजहर इसका सरगना है। इस हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट में जैश के ठिकाने पर बम गिराए थे।