अभी तक पाकिस्तान जिस साजिश में सफल नहीं हो सका था उसे राहुल गांधी के एक ट्वीट के जरिए एक बड़ा हथियार मिल गया है। अब वहां की सरकार संयुक्त राष्ट्र संघ में राहुल गांधी को भी हथियार बनाने की सोच रही है। पाकिस्तान की मीडिया में राहुल गांधी और उनके बयान छाए हुए हैं। राहुल गांधी समेत विपक्ष के 11 नेताओं का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को घाटी का दौरा करने श्रीनगर पहुंचा था।
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान भारत के खिलाफ विश्वस्तर पर प्रॉपेगैंडा चला रहा है। लेकिन अभी तक उसे सफलता नहीं मिल है। लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के कश्मीर दौरे के बाद राहुल गांधी पाकिस्तान के पोस्टर ब्वॉय बन गए हैं। पाकिस्तान राहुल गांधी के दौरान के जरिए विश्वभर में अफवाह फैला रहा है कि कश्मीर में लोगों पर जुल्म हो रहा है और वहां की सरकार विपक्षी दलों को भी वहां नहीं जाने दे रही है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पाकिस्तानी मीडिया के पोस्टर ब्वॉय बन गए है। पाकिस्तानी मीडिया उनके दौरे और उनके ट्वीट को अपनी सुर्खियां बना रहा है। इसके जरिए पाकिस्तान ये दिखाना चाहता है कि कश्मीर में वहां की सरकार विपक्षी दलों को जाने नहीं दे रही है और बाकी की रही सही कसर राहुल गांधी के ट्वीट ने कर दिया है। जिसमें राहुल ने कहा विपक्ष और प्रेस को जम्मू कश्मीर का दौरा करने की कोशिश के दौरान अहसास हुआ कि राज्य के लोगों पर कठोर बल प्रयोग और प्रशासनिक क्रूरता की जा रही है।
It's been 20 days since the people of Jammu & Kashmir had their freedom & civil liberties curtailed. Leaders of the Opposition & the Press got a taste of the draconian administration & brute force unleashed on the people of J&K when we tried to visit Srinagar yesterday. pic.twitter.com/PLwakJM5W5
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 25, 2019
अभी तक पाकिस्तान जिस साजिश में सफल नहीं हो सका था उसे राहुल गांधी के एक ट्वीट के जरिए एक हथियार मिल गया है। अब वहां की सरकार संयुक्त राष्ट्र संघ में राहुल गांधी को भी हथियार बनाने की सोच रही है। पाकिस्तान की मीडिया में राहुल गांधी और उनके बयान छाए हुए हैं। राहुल गांधी समेत विपक्ष के 11 नेताओं का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को घाटी का दौरा करने श्रीनगर पहुंचा था। हालांकिं श्रीनगर प्रशासन ने उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया और वापस दिल्ली भेज दिया। जिसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया।
MotiLal Nehru’s great grand son Jawaharlal Nehru Grand son Indian Nat Congress ex president Rahul Gandhi disallowed to enter his ancestors Home #Kashmir shows how RSS and Nazi philosphy has captured #ModiIndia #Shame pic.twitter.com/7aynkI4LrA
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) August 25, 2019
ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा है कि जम्मू कश्मीर के लोगों की स्वतंत्रता और नागरिक आजादी पर अंकुश लगाए हुए 20 दिन हो गए हैं। फिलहाल कश्मीधर में हालात को लेकर पाकिस्ताएन का मीडिया और इमरान सरकार के मंत्री फर्जी खबरों के आधार पर दुष्प्र चार कर रहे हैं। ऐसे में राहुल गांधी के ऐसे बयानों से पाकिस्ताुन के प्रॉपेगैंडा को बल मिलता है। राहुल गांधी के बयान के बाद इमरान सरकार में मंत्री फवाद हुसैन ने ट्वीट में लिखा है कि, 'मोतीलाल नेहरू के परपोते, जवाहरलाल नेहरू के पोते, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके पूर्वजों के यहां नहीं जाने दिया गया। यह दिखाता है कि किस तरह आरएसएस और नाजी विचारधारा ने इंडिया पर कब्जा कर लिया है।'
Last Updated Aug 26, 2019, 10:59 AM IST