राजस्थान के धौलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'पीएम मोदी ने किसानों और गरीबों की जेब से 45 हजार करोड़ रुपये निकालकर अनिल अंबानी को दे दिए।'
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राजस्थान के धौलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने किसानों और गरीबों की जेब से 45 हजार करोड़ रुपये निकालकर अनिल अंबानी को दे दिए।'
राहुल ने कहा, 'मैंने पीएम की आंखों में देखकर सवाल किया लेकिन वह इधर-उधर देखते रहे। पूरे देश ने देखा कि वह देश के युवा से नजरें नहीं मिला सकते।' उन्होंने कहा, 'आप लोग सेल्फी लेते हैं लेकिन जब फोन पलटकर देखते हैं तो उस पर 'मेड इन चाइना' लिखा होता है। मैं चाहता हूं कि उस पर 'मेड इन धौलपुर', 'मेड इन राजस्थान', 'मेड इन जयपुर' लिखा हो।'
"
राहुल ने यह भी कहा, 'मैं चाहता हूं कि जब कोई चीन में सेल्फी ले तो वह देख सके कि फोन के पीछे मेड इन धौलपुर लिखा है। उसे हैरानी हो कि ये कहां है। इससे वो टूरिस्ट के रूप में यहां आएंगे। उनका पैसा आपकी जेब में आएगा और हम उन्हें फ्लाइट से वापस भेज देंगे।'
I want that when someone takes a selfie in China, he would see the words 'Made in Dholpur' written at the back of the phone & wonder where it is. Then we bring him to Rajasthan as a tourist, put his money in your pocket & send him back by flight: Rahul Gandhi in Dholpur,Rajasthan pic.twitter.com/3mRLrpim6C
— ANI (@ANI) October 9, 2018
प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह चौकीदार बनना चाहते हैं लेकिन उन्होंने यह कभी नहीं बताया कि वह किसके चौकीदार बनेंगे। उन्होंने किसानों की जगह देश के 15—20 अमीर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया।
राहुल गांधी ने धौलपुर के मनिया क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में संप्रग सरकार ने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार ने 3.5 लाख करोड़ रुपये की कर्ज माफी दी है लेकिन किसानों का एक भी रुपया माफ नहीं किया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी लागू कर देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया। गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राफेल सौदे में अपने दोस्त उद्योगपति को फायदा पहुंचाया और जब संसद में यह मामला उठाया गया तो उन्होंने एक शब्द नहीं बोला।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें जनता, लघु उद्योगों, किसानों महिलाओं, युवाओं के विरोध में काम कर रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि संप्रग सरकार ने गरीबों के लिए मनरेगा सहित जन कल्याण की कई योजनाओं और कार्यक्रमों को लागू किया था। राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने नि:शुल्क दवाइयों की योजना लागू की थी, लेकिन भाजपा सरकारों ने इन सभी योजनाओं को कमजोर कर जन विरोधी काम किया है।
प्रधानमंत्री पर नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, ललित मोदी, अनिल अंबानी सहित कई उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि ‘मोदी ने युवाओं और किसानों की चिंता नहीं की।’
Last Updated Oct 10, 2018, 4:51 PM IST