राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी और अर्थव्यवस्था की स्थिति काफी खराब है और कहा था कि तूफान अभी दिख रहा है उससे कहीं बड़ा तूफान आगे आने वाला है।
नई दिल्ली। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और राज्य में कांग्रेस की स्थिति अन्य दलों की तुलना में काफी कमजोर हैं। हालांकि राज्य में कांग्रेस राज्य में राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। लेकिन कांग्रेस और राजद समेत विपक्षी दल के महागठबंधन से छोटे दलों ने किनारा करना शुरू कर दिया है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव के मद्देनजर बिहार इकाई के वरिष्ठ नेताओं और प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम बैठक की। इस बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि देश में तूफान आने वाला है तो कार्यकर्ता अगल बगल देखने लगे।
राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी और अर्थव्यवस्था की स्थिति काफी खराब है और कहा था कि तूफान अभी दिख रहा है उससे कहीं बड़ा तूफान आगे आने वाला है। राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं। वहीं कांग्रेस में भी राहुल गांधी के बयानों को लेकर नेताओं में दो फाड़ हो चुके हैं। एक धड़े का कहना है कि राहुल गांधी को पीएम मोदी पर सीधे तौर पर निशाना नहीं साधना चाहिए वहीं दूसरे धड़े का कहना है कि राहुल गांधी को समर्थन करना चाहिए।
वहीं आज राहुल गांधी ने पार्टी की बिहार इकाई के वरिष्ठ नेताओं और प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए बैठक की और उन्होंने कहा कि बिहार में सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर लड़ना है और भाजपा-जदयू गठबंधन को पराजित करना है। हालांकि राहुल गांधी की अगुवाई में पिछले साल राजद और अन्य दल मिलकर चुनाव लड़े थे और इसके लिए इन दलों ने गठबंधन भी बनाया था। लेकिन ये गठबंधन महज एक सीट जीत सका। वहीं बिहार के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्थानीय मुद्दों के बजाय राहुल गांधी ने राष्ट्रीय मुद्दों पर भी फोकस किया। राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख में चीनी सेना की कथित घुसपैठ पर बिहार रेजीमेंट ने चीन को करारा जवाब दिया। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेना के साथ खड़े नहीं हुए और उन्होंने देश में चीनी घुसपैठ से ही इनकार किया था।
Last Updated Aug 6, 2020, 6:30 PM IST