कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के लिए आज अमेठी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले राहुल गांधी वायनाड से अपना पर्चा दाखिल कर चुके हैं। आज उनके नामांकन में उनके परिवार के सभी लोग रहेंगे। इसमें उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी भी शामिल होंगे। राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी।

राहुल गांधी आज अमेठी से अपना नामाकंन दाखिल करेंगे और इसके बाद राहुल गांधी वहां पर रोड शो करेंगे जिसमें सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी उनके साथ रहेंगी। राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से अमेठी के संजय गांधी गेस्ट हाउस में उतरेंगे। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी वहां पर पहले से ही पहुंच गयी हैं। जबकि राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ वहां पर पहुंचेगे। सोनिया गांधी भी रायबरेली से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से बीजेपी से केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टिकट दिया है। जो पिछले लोकसभा चुनाव में महज एक लाख वोटों के अंतर से हारी थी।

हालांकि इस बार राहुल गांधी अमेठी के साथ ही केरल की वायनाड सीट से भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वायनाड में मुस्लिम वोट काफी ज्यादा हैं और पिछली दो बार से ये सीट कांग्रेस के खाते में है। असल में पांचवें दौर के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। राहुल गांधी अमेठी से लगातार 3 बार सांसद चुने गए हैं। लेकिन पिछली बार उन्हें बीजेपी की स्मृति ईरानी ने कड़ी टक्कर दी थी। स्मृति ईरानी अमेठी में 11 अप्रैल को नामांकन करेंगी और इसमें पार्टी के सभी बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। लेकिन आज सबकी नजर राहुल गांधी के रोड शो में है।

क्योंकि पिछले दिनों अमेठी से मुस्लिम नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने का दावा किया था और कहा था कि अमेठी का विकास नहीं हुआ है। इसलिए वह राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। अमेठी में पांचवे चरण में छह मई को मतदान होना है और इसके लिए सभी राजनैतिक दलों ने तैयारी की हैं। हालांकि अभी तक एसपी-बीएसपी ने किसी को भी यहां से उम्मीदवार नहीं उतारा है जबकि मायावती ने इस सीट पर उम्मीदवार उतारने की बात की थी। फिलहाल मुकाबला राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच माना जा रहा है।