जौनपुर में टल गया बड़ा रेल हादसा

यूपी के जौनपुर में बड़ा रेल हादसा टल गया। यहां शाहगंज रेलवे जंक्शन के आउटर के पास एक महीने में तीसरी बार रेल पटरी टूटी हुई मिली। 
जब यह खबर सामने आई तब देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस के शाहगंज जंक्शन से आगे के लिए निकल चुकी थी। जबकि आगे की रेल पटरी टूटी हुई थी। इसी बीच किसी ग्रामीण ने टूटी पटरी को देखकर तत्काल इसकी सूचना गेटमैन को दी। गेटमैन ने समय रहते ही ट्रेन को रोक दिया। हालांकि रुकते रुकते भी ट्रेन का इंजन टूटे हुए ट्रैक पर आ गया था। इस घटना की वजह से वाराणसी-फैज़ाबाद रेल प्रखंड पर करीब सवा घण्टे तक यातायात बाधित रहा। जिसके बाद ट्रैक की मरम्मत की गई और फिर  देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस को अत्यंत धीमी गति में  ट्रैक से आगे ले जाया गया। 

| Published : Nov 13 2018, 03:31 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

यूपी के जौनपुर में बड़ा रेल हादसा टल गया। यहां शाहगंज रेलवे जंक्शन के आउटर के पास एक महीने में तीसरी बार रेल पटरी टूटी हुई मिली। 
जब यह खबर सामने आई तब देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस के शाहगंज जंक्शन से आगे के लिए निकल चुकी थी। जबकि आगे की रेल पटरी टूटी हुई थी। इसी बीच किसी ग्रामीण ने टूटी पटरी को देखकर तत्काल इसकी सूचना गेटमैन को दी। गेटमैन ने समय रहते ही ट्रेन को रोक दिया। हालांकि रुकते रुकते भी ट्रेन का इंजन टूटे हुए ट्रैक पर आ गया था। इस घटना की वजह से वाराणसी-फैज़ाबाद रेल प्रखंड पर करीब सवा घण्टे तक यातायात बाधित रहा। जिसके बाद ट्रैक की मरम्मत की गई और फिर  देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस को अत्यंत धीमी गति में  ट्रैक से आगे ले जाया गया। 

Related Video